https://support.google.com/news/publisher-center/answer/13060993
मनोरंजनट्रेंडिंग

धड़क 2 से पहले जानिए इसकी ओरिजिनल तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाया था

‘धड़क 2’ एक चर्चित तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ का हिंदी रीमेक है। जानिए इस ओरिजिनल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया और क्यों बनी यह एक हिट फिल्म।

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘धड़क 2’ 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ती डिमरी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘धड़क 2’ एक तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है? इस फिल्म का ओरिजनल वर्जन ‘परियेरुम पेरुमल’ है, जो साल 2018 में तमिल सिनेमा में रिलीज हुई थी।

तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ ने कितना कमाया?

‘परियेरुम पेरुमल’ को डायरेक्ट किया था मारी सेल्वराज ने और इसका निर्माण किया था प्रसिद्ध निर्माता पा. रंजीत ने। यह फिल्म 28 सितंबर 2018 को रिलीज हुई थी और एक कम बजट में बनी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट करीब 3.5 करोड़ रुपये था।

धड़क 2 से पहले जानिए इसकी ओरिजिनल तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाया था

वहीं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने भारत में लगभग 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। भले ही इसका कलेक्शन सुनने में ज्यादा न लगे, लेकिन इस फिल्म ने अपने मजबूत सामाजिक संदेश, दमदार एक्टिंग और रियलिस्टिक कहानी के चलते दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसलिए यह फिल्म हिट घोषित की गई थी।

फिल्म की खासियत क्या थी?

फिल्म में लीड रोल निभाया था काथिर और आनंदी ने। इनके अलावा योगी बाबू, कराटे वेंकटेशन, हरि कृष्णन जैसे एक्टर्स ने भी शानदार अभिनय किया था। यह फिल्म जातिवाद जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दे को एक बेहद सेंसिटिव और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करती है।

‘धड़क 2’ में क्या है खास?

‘धड़क 2’ को डायरेक्ट किया है शाजिया इकबाल ने और इसका निर्माण किया है करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स ने। फिल्म के म्यूजिक की जिम्मेदारी तनिष्क बाग्ची, रोचक कोहली और श्रेयष पुरानिक जैसे टैलेंटेड म्यूजिक डायरेक्टर्स ने संभाली है।

also read:- परम सुंदरी की नई रिलीज डेट हुई घोषित, सिद्धार्थ मल्होत्रा…

इस फिल्म में लीड रोल में होंगे सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ती डिमरी, वहीं सहायक किरदारों में सौरभ सचदेवा, दीक्षा जोशी, मंजिरी पुपला, विपिन शर्मा और जाकिर हुसैन जैसे अनुभवी कलाकार नजर आएंगे।

कहां देख सकते हैं ओरिजनल फिल्म?

अगर आप ‘धड़क 2’ देखने से पहले इसकी ओरिजनल तमिल फिल्म देखना चाहते हैं, तो ‘परियेरुम पेरुमल’ को आप Amazon Prime Video पर स्ट्रीम कर सकते हैं। यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन करती है, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देती है।

For More English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button