
फारुख इंजीनियर: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर को एक विशेष सम्मान दिया जाएगा। उनके नाम पर ओल्ड ट्रैफर्ड के एक स्टैंड का नाम रखा जाएगा, जो उनके लंकाशायर क्रिकेट क्लब के साथ लंबे समय के योगदान को सम्मानित करेगा।
फारुख इंजीनियर को मिला बड़ा सम्मान
फारुख इंजीनियर ने लगभग एक दशक तक इंग्लैंड के लंकाशायर क्लब के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम अब उनके नाम पर रखा जाएगा। साथ ही, वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइव लॉयड को भी इसी तरह का सम्मान मिलेगा, जिनका लंकाशायर क्लब के साथ लगभग दो दशक का जुड़ाव रहा।
लंकाशायर क्लब के लिए बेहतरीन रिकॉर्ड
फारुख इंजीनियर ने 1968 से 1976 के बीच लंकाशायर के लिए 175 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5942 रन बनाए, 429 कैच पकड़े और 35 स्टंपिंग की। इंजीनियर के योगदान से लंकाशायर ने 1970 से 1975 के बीच चार जिलेट कप भी जीते, जिससे क्लब की किस्मत बदल गई। मुंबई में जन्मे फारुख ने लंकाशायर के लिए डेब्यू किया था, तब क्लब ने 15 साल से कोई बड़ा खिताब नहीं जीता था।
वहीं, क्लाइव लॉयड ने 1970 के दशक की शुरुआत में विदेशी खिलाड़ी के रूप में लंकाशायर में शामिल होकर क्लब की ताकत बढ़ाई और टीम की किस्मत बदली।
also read:- इंग्लैंड के महान बल्लेबाज जो रूट मैनचेस्टर में इतिहास…
इंजीनियर का मैनचेस्टर और ओल्ड ट्रैफर्ड के लिए प्यार
फारुख इंजीनियर ने क्लब की वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनके लिए ओल्ड ट्रैफर्ड खेलने की जगह अविश्वसनीय थी। उन्होंने कहा था, “लोग हमें देखने के लिए दूर-दूर से आते थे। ड्रेसिंग रूम से हम वारविक रोड रेलवे स्टेशन को देख सकते थे, जहां से नारे और हंसी-मज़ाक सुनाई देते थे।” इंग्लैंड में संन्यास लेने के बाद उन्होंने मैनचेस्टर को अपना स्थायी घर बना लिया है।
टेस्ट सीरीज की वर्तमान स्थिति
भारत और इंग्लैंड के बीच यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-2 की बढ़त इंग्लैंड के पक्ष में है। चौथा टेस्ट अब इस सम्मान समारोह के साथ शुरू होगा, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक यादगार पल साबित होगा।
For More English News: http://newz24india.in