राज्यराजस्थान

Rajasthan News: स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ; प्रदेश में 13 फरवरी तक कुष्ठ रोग जागरूकता पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे

Rajasthan News: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के ‘स्वस्थ राजस्थान’ विजन को साकार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेशभर में 30 जनवरी से 13 फरवरी तक ‘‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान’’ संचालित किया जा रहा है। कुष्ठ दिवस से अभियान शुरू हुआ। इस अभियान में जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर तक कुष्ठ रोग निवारण के लिए कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

Rajasthan News: डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, निदेशक जनस्वाथ्य, ने बताया कि 30 जनवरी को प्रदेश भर में जिलों में जिला कलेक्टर ने जनता को कुष्ठ रोग की जागरूकता के लिए संदेश भेजा। कुष्ठ दिवस पर सरपंच ने ग्रामसभा के सदस्यों से भेदभाव को दूर करने के लिए सार्थक प्रयास करने की अपील की। ग्रासाथ ही सभा में कोई कुष्ठ रोग मुक्त व्यक्ति होने पर उसे ग्राम सभा का विशिष्ट अतिथि घोषित किया गया। ग्रााम सभा प्रमुख ने भी कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों का स्वागत किया। साथ ही, इस अवसर पर कुष्ठ रोग की जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

डॉ. शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत 13 फरवरी तक जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर लाउड स्पीकर, समाचार-पत्रों, टीवी, रेडियो, पोस्टर और पेम्पलेट सहित अन्य प्रचार-प्रसार माध्यमों से कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही स्कूलों, प्रार्थना सभाओं और अन्य सरकारी कार्यक्रमों में कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष ‘‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान-2025’’ की थीम ‘आइए सब मिलकर जागरूकता बढ़ाएं, भ्रान्तियॉ दूर करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कुष्ठ रोग से प्रभावित कोई भी व्यक्ति छूट न जाएं’ को सार्थक बनाने के लिए सभी स्तरों पर आवश्यक प्रयास सुनिश्चित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button