पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ₹10 लाख तक के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा की घोषणा की। आम आदमी क्लीनिकों का विस्तार और शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब की टॉप रैंकिंग से राज्यवासियों को मिला बड़ा तोहफा।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्यवासियों को एक ऐतिहासिक तोहफा दिया है। फरीदकोट में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं कीं, जिनका सीधा लाभ पंजाब के करोड़ों नागरिकों को मिलेगा।
सीएम भगवंत मान ने अपने संबोधन की शुरुआत पंजाब की बलिदानी परंपरा को याद करते हुए की। उन्होंने कहा, “देश की आज़ादी में शहीद होने वाले 80% से अधिक वीर पंजाब के थे। हमें अपने गुरुओं से देशभक्ति और बलिदान की प्रेरणा मिली है।”
₹10 लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा, 2 अक्टूबर से लागू
सीएम भगवंत मान ने पंजाबवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए घोषणा की कि राज्य सरकार 2 अक्टूबर 2025 से हर परिवार को ₹10 लाख तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेगी। इस योजना में:
-
आय सीमा की कोई बाध्यता नहीं होगी
-
कोई आवेदन फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं
-
सिर्फ आधार कार्ड और वोटर ID कार्ड की जरूरत होगी
-
552 प्राइवेट और सभी सरकारी अस्पताल योजना में शामिल हैं
-
अतिरिक्त 500 अस्पतालों को जोड़ा जा रहा है
-
योजना से 3 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित होंगे
सीएम भगवंत मान ने स्पष्ट किया कि बीमार व्यक्ति का पूरा इलाज और मेडिकल खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
also read:- पंजाब में नशा विरोधी अभियान को मिला नया बल: CM भगवंत मान…
आम आदमी क्लीनिकों का विस्तार, रोजाना 70,000 लोगों का इलाज
सीएम भगवंत मान ने बताया कि इस समय पंजाब में 881 आम आदमी क्लीनिक कार्यरत हैं, जहां प्रतिदिन औसतन 70,000 मरीजों का इलाज हो रहा है। जल्द ही 200 नए क्लीनिक खोले जाएंगे, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और मज़बूत होगी।
शिक्षा में क्रांति: स्कूल ऑफ एमिनेंस और पंजाब की टॉप रैंकिंग
सीएम भगवंत मान ने गर्व से बताया कि राज्य में खोले गए ‘School of Eminence’ के कारण पंजाब की शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार आया है। उन्होंने कहा कि:
-
2017 में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) में पंजाब 29वें स्थान पर था
-
2025 में पंजाब पहले स्थान पर पहुंच गया है, केरल को भी पीछे छोड़ते हुए
-
छात्राओं की लगातार टॉप रैंकिंग से राज्य का मान बढ़ा है
फरीदकोट की तीन होनहार छात्राओं नवजोत कौर (8वीं – प्रथम), अक्सनूर (10वीं – प्रथम), दलजीत कौर (12वीं – द्वितीय) को सीएम भगवंत मान ने विशेष रूप से बधाई दी और राज्य की नई पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
For More English News: http://newz24india.in



