
गुरुग्राम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 188 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति और शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल से जिले का विकास होगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में जिला के विकास के लिए कुल 188 करोड़ रुपये से अधिक की महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यह आयोजन गुरुग्राम के लोकनिर्माण विश्रामगृह में हुआ, जहां उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात सुधार, पेयजल आपूर्ति और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की।
सड़क और यातायात सुधार के बड़े कदम
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पटौदी विधानसभा क्षेत्र में पचगांव से फर्रुखनगर वाया जमालपुर डबल लेन मार्ग (55 करोड़ 5 लाख रुपये) और हेलीमंडी से फर्रुखनगर वाया मेहचाना मार्ग (13 करोड़ 18 लाख रुपये) के नवीनीकरण का उद्घाटन किया। इसके साथ ही सोहना विधानसभा क्षेत्र में जीए रोड से अलीपुर हरियाहेड़ा मार्ग, रायसीना गांव के मंदिर रोड सहित कई अन्य सड़कों का भी उद्घाटन किया गया। सोहना में 13 करोड़ 34 लाख रुपये से बनने वाले जीए रोड से धुमसपुर वाया नयागांव तथा सोहना-अभयपुर-लोहटकी-खेडला मार्ग का भी शिलान्यास किया गया।
गुरुग्राम में पेयजल आपूर्ति में वृद्धि
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा चंदू बुढेड़ा में 63 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से स्थापित 100 एमएलडी क्षमता वाली नवीन जल परिशोधन यूनिट-4 का भी उद्घाटन किया। इस परियोजना से गुरुग्राम के सेक्टर 81 से 115 तक 34 सेक्टरों में रहने वाले 4.5 लाख से अधिक परिवारों को शुद्ध पेयजल की अतिरिक्त आपूर्ति सुनिश्चित होगी। लक्ष्मण विहार, तिकोना पार्क, न्यू कॉलोनी जैसे क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 100 लीटर पानी की सप्लाई उपलब्ध होगी।
शिक्षा के क्षेत्र में नए स्कूल भवनों की आधारशिला
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के दौलताबाद, धनवापुर, सोहना, घामड़ोज और सिलानी गांवों में नए स्कूल भवनों की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 19 करोड़ रुपये है, जो गुरुग्राम के शिक्षा ढांचे को और मजबूत बनाएंगी।
प्रमुख अधिकारियों और नेताओं की मौजूदगी
इस अवसर पर हरियाणा के वन, पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह, पटौदी विधायक बिमला चौधरी, सोहना विधायक तेजपाल तंवर, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, जिला कलेक्टर अजय कुमार, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
For More English News: http://newz24india.in