ट्रेंडिंगमनोरंजन

ट्विंकल खन्ना का क्रेजी डांस वीडियो वायरल, अक्षय कुमार ने कहा- ‘प्रतिभा संदिग्ध, आत्मविश्वास अडिग’

ट्विंकल खन्ना का क्रेजी डांस वीडियो हुआ वायरल, अक्षय कुमार ने दिया फनी रिएक्शन- कहा ‘प्रतिभा संदिग्ध, आत्मविश्वास अडिग’। देखें वीडियो और जानें फैंस की प्रतिक्रियाएं।

ट्विंकल खन्ना का क्रेजी डांस वीडियो: बॉलीवुड स्टार कपल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अक्सर सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया और दिलचस्प पोस्ट से फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। इस बार ट्विंकल खन्ना का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका फनी डांस अंदाज़ देख हर कोई हंस रहा है। दिलचस्प बात यह रही कि वीडियो पर खुद अक्षय कुमार ने मजाकिया कमेंट करते हुए अपनी पत्नी की “प्रतिभा” पर सवाल खड़ा कर दिया, लेकिन प्यार भरा अंदाज बरकरार रहा।

ट्विंकल खन्ना का क्रेजी डांस वीडियो

ट्विंकल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो शेयर किया जिसमें वह ‘तम्मा तम्मा अगेन’ गाने पर अजीबोगरीब अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह एकदम एनर्जी के साथ कूद-कूदकर डांस कर रही हैं और पास में एक बच्चा जमीन पर लोटता दिखाई देता है। इस क्रेजी वीडियो के साथ ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा: “मुझे लगा मैं माधुरी दीक्षित जैसी लग रही हूं, लेकिन असल में मैं संजय दत्त जैसी दिख रही हूं। लॉकडाउन के दौरान इसी स्टेप को करते हुए मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया था।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

ट्विंकल खन्ना का क्रेजी डांस वीडियो देख अक्षय कुमार का मजेदार कमेंट

अक्षय कुमार ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा: “Talent – questionable. Confidence – unshakable. Wife – priceless.”

उनके इस चुटीले कमेंट पर सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन भी जबरदस्त रहा। एक यूजर ने लिखा, “आपकी टिप्पणी ने बाजी मार ली!” वहीं एक अन्य ने कहा, “प्रतिभा संदिग्ध है… लेकिन साहस गज़ब का है!” फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप ने भी कमेंट किया, “मार डाला, सचमुच!”

also read:- श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर बोनी कपूर का इमोशनल पोस्ट,…

 ट्विंकल और अक्षय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

ट्विंकल खन्ना जल्द ही काजोल के साथ एक नया टॉक शो ‘Too Much With Twinkle & Kajol’ में नजर आने वाली हैं, जो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। हालांकि इसकी रिलीज डेट का अभी एलान नहीं किया गया है।

वहीं, अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में ‘जॉली एलएलबी 3’ शामिल है, जिसमें वो अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा ‘Welcome to the Jungle’ नाम की मल्टी-स्टारर फिल्म भी उनकी पाइपलाइन में है, जिसकी दर्शकों को बेसब्री से प्रतीक्षा है।

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना ट्विंकल खन्ना का क्रेजी डांस वीडियो

ट्विंकल का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनके फन-loving अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया आत्मविश्वास और खुद पर हंसने का हुनर सोशल मीडिया यूजर्स को खूब भा रहा है।

For More English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button