PV Sindhu ने China Masters 2025 में थाईलैंड की खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। साथ ही सात्विक-चिराग जोड़ी ने भी प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पढ़ें मैच की पूरी रिपोर्ट।
China Masters 2025 में भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी PV Sindhu ने प्री-क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की छठी वरीयता प्राप्त पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे दो सेटों में मात देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सिंधु ने अपने शानदार खेल से दर्शकों का मन मोह लिया और मुकाबले को केवल 41 मिनट में जीत लिया।
PV Sindhu का शानदार प्रदर्शन
PV Sindhu ने पहले सेट में 21-15 से जीत दर्ज की और दूसरे सेट में भी वही स्कोर दोहराते हुए मैच अपने नाम किया। दोनों सेटों में सिंधु का एकतरफा दबदबा रहा और उन्होंने थाईलैंड की खिलाड़ी को कोई वापसी का मौका नहीं दिया। वर्तमान में वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज सिंधु ने अपने हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी सुधार किया, जो अब 6-5 हो गया है।
also read:- दीप्ति शर्मा ने दिया बड़ा जवाब; भारतीय महिला टीम भी नहीं…
क्वार्टर फाइनल में सिंधु की भिड़ंत एन से यंग और मिया ब्लिचफेल्ड के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगी।
सात्विक-चिराग जोड़ी ने भी बनाई अंतिम 16 में जगह
पुरुष डबल्स में भारत की नंबर-1 जोड़ी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मलेशिया के जुनैदी आरिफ और राय किंग याप को 42 मिनट तक चले मुकाबले में 24-22, 21-13 से मात दी और प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
लक्ष्य सेन का सफर हुआ समाप्त
वहीं, लक्ष्य सेन को चाइना मास्टर्स 2025 के पहले राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने टोमा जूनियर पोपोव के खिलाफ 11-21, 10-21 से सीधे सेटों में मैच गंवा दिया। लक्ष्य सेन की यह हार उनके हाल ही में हांगकांग ओपन 2025 में फाइनल तक पहुंचने की शानदार फॉर्म के बाद एक बड़ा झटका है।
For More English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



