UP Govt News: मंत्री की शिकायत पर योगी सरकार का बड़ा ऐक्शन; स्टांप विभाग के 202 मनमाने तबादले निरस्त

UP Govt News: उत्तर प्रदेश में स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग में मनमाने तरीके से किए गए 202 तबादलों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली सरकार ने तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। यह कार्रवाई तब हुई जब विभाग में तबादलों में धांधली की गंभीर शिकायतों की पुष्टि हुई।
UP Govt News: बीते दिनों विभाग में किए गए तबादलों पर कई शिकायतें मिली थीं। इस पर स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने तबादलों को तुरंत स्थगित कर जांच का आदेश दिया था। जांच में गड़बड़ी पाई जाने के बाद सोमवार को प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन अमित गुप्ता ने संबंधित शासनादेश जारी कर सभी 202 तबादलों को निरस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार, तत्कालीन महानिरीक्षक निबंधन समीर वर्मा ने बिना विभागीय मंत्री से चर्चा किए 59 उपनिबंधकों के स्थानांतरण, 29 नई तैनाती और 114 लिपिकों के तबादले मनमाने ढंग से कर दिए थे। (UP Govt News) विभागीय नीति के तहत समूह ‘ख’ व ‘ग’ के कर्मियों के तबादलों से पहले मंत्री से चर्चा करना आवश्यक होता है, जो इस मामले में पूरी तरह अनदेखी की गई।
मंत्री रवींद्र जायसवाल ने बताया कि जांच में भ्रष्टाचार की पुष्टि होने पर तत्काल कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा, “विभाग में भ्रष्टाचारियों के लिए कोई स्थान नहीं है। जो भी गड़बड़ी करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।”
गौरतलब है कि मंत्री ने महानिरीक्षक निबंधन समीर वर्मा के खिलाफ पहले ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था, जिसमें उनके भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की गंभीर शिकायतें की गई थीं। मंत्री ने कहा था कि समीर वर्मा ने शिकायतों के बावजूद भ्रष्ट अधिकारियों को मनमाफिक तैनाती दी और विभाग में लाखों रुपये के संदिग्ध लेन-देन की जानकारी भी मिली है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश के साथ ही समीर वर्मा को प्रतीक्षारत कर दिया था। इस फैसले से विभाग में सुधार और पारदर्शिता की उम्मीद जगी है।