मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘हर घर स्वदेशी-घर घर स्वदेशी’ आह्वान को प्रदेशवासी करें आत्मसात
- यूपीआई से भुगतान कर डिजिटल इंडिया को दिया बढ़ावा
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को गांधी जयंती के अवसर पर जयपुर के बजाज नगर स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन पहुंचे। उन्होंने यहां खादी उत्पाद खरीदे तथा आमजन को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने यूपीआई के माध्यम से भुगतान करते हुए डिजिटल इंडिया को भी बढ़ावा दिया।
ALSO READ:- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने त्रिवेणी नगर…
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का ‘हर घर स्वदेशी-घर घर स्वदेशी’ का आह्वान आत्मनिर्भर भारत का आधार है। हम सभी इस आह्वान को आत्मसात करते हुए ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं।
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खादी एवं ग्रामोद्योग भवन परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



