राज्य

UP Assembly Election 2022: भाजपा ने और 2 उम्मीदवारों की घोषणा की

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में चुनावी तारीखों की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल धुआंधाड़ चुनाव प्रचार में जुटे हैं. कोई राजनीतिक दल चुनावी रण जीतने के लिए कोई कसर शेष नहीं छोड़ना चाहता. इस बीच दलों अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणाएं भी शुरू कर दी हैं. इस क्रम में भाजपा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवारों की घोषणा की. बीजेपी ने बहेरी विधानसभा सीट से छत्रपाल सिंह और भोजीपुरा विधानसभा सीट से बहोरनलाल मौर्य को टिकट दिया है.

 Republic Day Special: झांकी निकालने को लेकर भिड़ी केन्द्र और राज्य सरकारें, तमिलनाडु CM स्टालिन बोले – अब राज्य में ही निकालेंगे झांकी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए नामों को मंजूरी

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए नामों को मंजूरी दे दी है. आपको बता दें​ कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटें हैं, जिसमें से बीजेपी ने अब तक 109 उम्मी दवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने इससे पहले शनिवार को 107 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में बताया गया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर (शहरी) विधानसभा क्षेत्र से और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज जिले की सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. यहां गौर करने वाली बात यह है कि इस बार भाजपा ने यूपी के चुनाव 20 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है.

 Goa Assembly Election : गोवा में कांग्रेस के साथ नहीं बनीं बात, एनसीपी को शिवसेना का मिलेगा साथ

भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव में उम्मीदवारों के नाम और सीट शेयरिंग को लेकर मंगलवार को बीजेपी और गठबंधन सहयोगियों के बीच बैठक हुई. भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button
Share This
अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर बचपन में अश्लील साइट पर वायरल हो गई थी जान्हवी कपूर की फोटो
अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर बचपन में अश्लील साइट पर वायरल हो गई थी जान्हवी कपूर की फोटो