दिल्ली

Delhi Zoo: बस होगी एक ग्लास की दूरी… दिल्ली Zoo में जगुआर को देखना होगा आसान, करीब से सेल्फी ले सकेंगे आप

दिल्ली का चिड़ियाघर घूमने में जल्द दर्शकों को और भी आनंद आने वाला है। दरअसल राजधानी के इस चिड़ियाघर को आधुनिक तकनीक से लैस करने की पहल शुरू हो गई है। जिसके बाद जगुआर और अन्य जानवरों को दर्शक और भी पास से देख पाएंगे। आइए जानते इस क्या है ये पहल?

राम त्रिपाठी/ नई दिल्ली: चिड़ियाघर को आधुनिक तकनीक से और मजबूत बनाने की पहल शुरू हो गई है। अब दर्शक चंद इंच की दूरी से घड़ियाल, मगरमच्छ और कछुआ आदि को एकदम नजदीक से देख सकेंगे। इसी प्रकार जगुआर को बिल्कुल बगल से गुजरते और दहाड़ते हुए कुछ महीने बाद देख और सुन सकेंगे।
बस होगी एक ग्लास की दूरी
बिग कैट जगुआर के लिए विशेष प्रकार का ग्लास विंग होगा। चिड़ियाघर घूमने आए लोगों की तरफ मोटे ग्लास की दीवार होगी। चिड़ियाघर में अभी बाड़े के बाहर कई मीटर दूर से वन्यजीवों को देखा जाता है। नई योजना के तहत चंद कदम की दूरी पर टहल रहे जगुआर के साथ बगैर किसी डर के आप भी चल सकते हैं। हो सकता है कि छलांग लगाता हुआ जगुआर आपकी तरफ लपके और जोर से दहाड़े। सेल्फी का यह मौका दर्शकों के लिए यादगार हो सकता है।

इसी प्रकार तालाब में नहाते और अन्य गतिविधियां करते वन्य जीवों को भी दर्शक चंद इंच की दूसरी से देख सकेंगे। तालाब का पानी बेहद साफ होगा। अभी की तरह गंदा या मटमैला नहीं होगा। अभी मगरमच्छ या अन्य जल जीवों को पानी से बाहर निकलने के बाद ही आप पूरा देख सकते हैं। साफ पानी होने से घड़ियाल पानी के अंदर भी है तो भी दर्शकों को साफ दिखाई देगा।

कितना दूर होगा जगुआर
चिड़ियाघर की डायरेक्टर आकांक्षा महाजन ने एनबीटी को बताया कि योजना के अनुसार तालाब में फिल्टर वॉटर का इस्तेमाल किया जाएगा। दर्शकों की तरफ लगे ग्लास का दायरा एक मंजिल जमीन के नीचे तक होगा। दर्शक सीढ़ियों से तालाब के नीचे तक जा कर घड़ियाल आदि को देख सकेंगे। यह सुविधा अभी मुंबई चिड़ियाघर में है। जगुआर के ग्लास विंग मैसूर चिड़ियाघर में हैं। ग्लास विंग योजना पर करीब 75 लाख रुपए का खर्च है। इस वित्त वर्ष में यह योजना शुरू हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Share This
रात में मुंह में रखकर सो जायें लौंग शरीर से जुड़ी हर बीमारी की हो जायेगी छुट्टी चाहिए माधुरी दीक्षित जैसी ग्लोइंग स्किन तो आज ही इस्तेमाल करना शुरु कर दें ये चीजे जानिए खुद को कैसे योगा से फिट रखती हैं तेजस्वी प्रकाश माधुरी दीक्षित के प्यार में ये एक्टर थे दीवाने लेकिन माधुरी ने थामा डॉक्टर नैने का हाथ जाना है डेट नाइट पर तो आलिया भट्ट के इस लुक को करें रिक्रिएट
रात में मुंह में रखकर सो जायें लौंग शरीर से जुड़ी हर बीमारी की हो जायेगी छुट्टी चाहिए माधुरी दीक्षित जैसी ग्लोइंग स्किन तो आज ही इस्तेमाल करना शुरु कर दें ये चीजे जानिए खुद को कैसे योगा से फिट रखती हैं तेजस्वी प्रकाश माधुरी दीक्षित के प्यार में ये एक्टर थे दीवाने लेकिन माधुरी ने थामा डॉक्टर नैने का हाथ जाना है डेट नाइट पर तो आलिया भट्ट के इस लुक को करें रिक्रिएट