राज्य

UP Election: कांग्रेस का चुनावी दांव, अखिलेश और शिवपाल ​के सामने नहीं उतारा अपना प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) को लेकर घमासान जारी है. एक ओर जहां राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों को जिताने में पूरी ताकत लगा रखी है, वहीं कांग्रेस के फैसले ने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को मैनपुरी की करहल सीट पर वॉकओवर देने का फैसला किया है. यही नहीं कांग्रेस शिवपाल यादव की जसवंतनगर सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारने जा रही है. आपको बता दें कि कांग्रेस करहल सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर चुकी थी. लेकिन कांग्रेस ने मंगलवार को अचानक अपने प्रत्याशी को नामांकन करने से रोक दिया.

करहल और जसंवतनगर दोनों ही सीट पर सपा को कांग्रेस समर्थन करेगी

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने फैसला ​किया है कि करहल और जसवंतनगर सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. यही वजह है कि कांग्रेस ने करहल सीट पर घोषित अपने उम्मीदवार ज्ञानवती यादव को पर्चा दाखिल करने से मना कर दिया है. इसके साथ ही अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव की सीट जसवंतनगर से भी कांग्रेस कोई प्रत्याशी न उतारने का फैसला किया है. इस तरह से करहल और जसंवतनगर दोनों ही सीट पर सपा को कांग्रेस समर्थन करेगी.

कांग्रेस ने करहल से महिला प्रत्याशी ज्ञानवती यादव को टिकट दिया था

आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपनी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में ही करहल से महिला प्रत्याशी ज्ञानवती यादव को टिकट दिया था. समाजवादी पार्टी ने उस समय तक अखिलेश यादव को अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया था. लेकिन, अब जब अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ने के निर्णय लिया है तो कांग्रेस ने तय किया है कि वो उनके खिलाफ कोई भी प्रत्याशी नहीं उतारेगी. इस क्रम में कांग्रेस ने मंगलवार को अपनी प्रत्याशी को नामांकन करने से रोक दिया.

Related Articles

Back to top button
Share This
कई बड़ी बीमारियों को मात देती है ये छोटी सी इलायची चाहिए खूबसूरत और लंबे नाखून तो अपनाये ये उपाय एक बार फिर कियारा-सिद्धार्थ की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर मचायेगी धमाल लंबे, घने और काले बालों के लिए अपने डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स सेब से बनायें ये टेस्टी डिशेज
कई बड़ी बीमारियों को मात देती है ये छोटी सी इलायची चाहिए खूबसूरत और लंबे नाखून तो अपनाये ये उपाय एक बार फिर कियारा-सिद्धार्थ की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर मचायेगी धमाल लंबे, घने और काले बालों के लिए अपने डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स सेब से बनायें ये टेस्टी डिशेज