धर्म

Bada Mangal 2025: बड़ा मंगल मई में इस दिन से शुरू हो रहा है, यहां बड़ा मंगल की तारीख और धार्मिक महत्व पढ़ें।

Bada Mangal 2025 Date: ज्येष्ठ माह में मंगलवार विशेष महत्व रखता है। बड़ा मंगल इस महीने का मंगलवार है। तो आइए जानते हैं कि बड़ा मंगल इस वर्ष कब से शुरू होगा और इसका धार्मिक महत्व क्या है।

Bada Mangal 2025 Date: हर मंगलवार हनुमान को समर्पित है। लेकिन ज्येष्ठ महीने में आने वाले मंगलवार का विशेष महत्व है। इस महीने में बजरंगबली की पूजा बहुत फायदेमंद होती है। याद रखें कि ज्येष्ठ महीने में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है। भक्तों को बड़े मंगल के दिन हनुमान की पूजा करने से सारे दुख-तकलीफ दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही जातक के सभी सपने पूरे होते हैं। बड़े मंगल के दिन भी भंडारा करना चाहिए। तो आइए जानते हैं कि बड़ा मंगल इस साल कब से शुरू होगा।

बड़ा मंगल 2025 कब से शुरू होगा?

इस साल बड़ा मंगल 13 मई 2025 से शुरू होगा, पंचांग के अनुसार। यह ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल होगा। बड़े मंगल के दिन मंदिर जाकर हनुमान को बेसन के लड्डू या बूंदी का भोग लगाएं। लाल वस्त्र, चमेली का तेल और सिंदूर भी बजरंगबली पर चढ़ाएं। ऐसा करने से भक्तों पर बड़े मंगल के दिन रामभक्त हनुमान जी की विशेष कृपा बरसती है।

बड़ा मंगल का महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी और श्री राम की पहली मुलाकात ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हुई थी। यही कारण है कि ज्येष्ठ मास के मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। भक्तों को बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी के साथ भगवान राम की पूजा करने से शुभफल मिलते हैं। इस दिन हनुमान चालीसा भी पढ़ना चाहिए। ऐसा करने हर व्यक्ति को हर भय से मुक्ति मिलती है और उसे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

बड़ा मंगल 2025 में कब-कब पड़ेगा

पहला बड़ा मंगल- 13 मई 2025

दूसरा बड़ा मंगल- 20 मई 2025

तीसरा बड़ा मंगल- 27 मई 2025

चौथा बड़ा मंगल- 2 जून 2025

पांचवां बड़ा मंगल- 10 जून 2025

Related Articles

Back to top button