दिल्ली

Delhi में आज शाम 4 बजे से 8 बजे तक लगेगा भारी जाम, इसलिए इन सड़कों पर बिल्कुल न जाएं, ट्राफिक पुलिस ने सलाह दी

Delhi Traffic Advisory:

Delhi Traffic Police ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “20 मई को कुछ खास ट्रैफिक व्यवस्था के कारण इन सड़कों और जंक्शन पर गाड़ियों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा. शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक।”

इन रास्ते पर जानें से बचें:

Delhi Traffic Policeने एक एडवाइजरी जारी करते हुए शाम चार बजे से रात आठ बजे तक इन सड़कों से बचने की सलाह दी है।

  • महरौली-बदरपुर रोड (खानपुर से कर्णी सिंह शूटिंग रेंज तक)
  • अलकनंदा रोड/ इंद्रमोहन भारद्वाज मार्ग
  • आउटर रिंग रोड (सावित्री फ्लाईओवर से चिराग Delhi तक)
  • रविदास मार्ग (हमदर्द से तारा अपार्टमेंट टी-प्वाइंट तक)
  • डीडीए पार्क संगम विहार के आसपास की अंदरूनी सड़कें

ट्रैफिक एडवायजरी ने लोगों से कहा है कि इन मार्गों से बचकर मेट्रो या अन्य सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। ट्रैफिक पुलिस ने कहा, “यात्रियों से अनुरोध है कि अगर संभव हो तो इन सड़कों पर जाने से बचें और सार्वजनिक परिवहन, खासकर मेट्रो सेवाओं का ज्यादा इस्तेमाल करें।” अगर बहुत जरूरी हो तो जंक्शन और ऊपर बताई गई सड़कों पर भी ज्यादा समय लेकर चलें।

निर्देश में मोटर चालकों से कहा गया है कि वे ट्रैफिक जाम के दौरान धैर्य रखें और “ट्रैफिक नियमों का पालन करने और अनुशासन बनाए रखने के साथ सभी चौराहों पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।”

Related Articles

Back to top button
Share This
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर