मनोरंजनट्रेंडिंग

Thug Life OTT Release Date 2025: फ्लॉप रही कमल हासन की ‘ठग लाइफ’, जल्द Netflix पर हो सकती है स्ट्रीम, जानिए कब और कहां देख पाएंगे

Thug Life OTT Release Date 2025: कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब परफॉर्म कर रही है. ऐसे में ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही रिलीज हो सकती है.

Thug Life OTT Release Update in Hindi: साउथ सुपरस्टार कमल हासन और सिलंबरासन टीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म Thug Life जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, भारी बजट और स्टार कास्ट के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। फिल्म की ओपनिंग ठीक-ठाक रही, लेकिन शुरुआती दिनों के बाद कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक Thug Life OTT Release को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

‘Thug Life’ Netflix पर कब होगी रिलीज? (Thug Life OTT Release)

पहले Thug Life OTT Release को लेकर प्लान था कि इसे थिएटर रिलीज के बाद कम से कम 8 हफ्ते का गैप दिया जाएगा। लेकिन ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Netflix अब इस फिल्म को 4 हफ्तों के भीतर ही स्ट्रीम कर सकता है। M9 न्यूज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म के खराब बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को देखते हुए Netflix इस फिल्म को पहले ही प्लेटफॉर्म पर ला सकता है।

क्या है ‘ठग लाइफ’ की कहानी?

Thug Life एक एक्शन-गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है, जिसे डायरेक्ट किया है मणिरत्नम ने। फिल्म की कहानी रंगराय शक्तिवेल (कमल हासन) नाम के एक बुज़ुर्ग माफिया डॉन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दिल्ली में एक हिंसक वारदात के बाद अमरन (सिलंबरासन टीआर) नाम के एक युवा को गोद लेता है। फिल्म में दमदार स्टार कास्ट और एक्शन के बावजूद दर्शकों से मिली-जुली और नकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं।

Thug Life Box Office Collection 2025

लगभग ₹200 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने अपने शुरुआती पांच दिनों में भारत में केवल ₹40 करोड़ का बिजनेस किया है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स और ओटीटी पार्टनर Netflix के बीच हुए आठ हफ्तों के एग्रीमेंट को घटाकर चार हफ्ते करने की चर्चा जोरों पर है।

ऑफिशियल कंफर्मेशन का इंतजार

फिलहाल  Thug Life OTT Release डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन इंडस्ट्री में बढ़ रही चर्चाओं को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि फिल्म जुलाई के पहले या दूसरे हफ्ते में Netflix पर स्ट्रीम हो सकती है।

Related Articles

Back to top button