ट्रेंडिंगभारतमनोरंजन

“याद आ रहा है ” से लेकर “तम्मा तम्मा” तक बप्पी दा के ये गीत भी हो गए अमर |

बॉलीवुड के मशहूर गायक और संगीतकार बप्‍पी लहरी जी का आज निधन हो गया है. मुंबई के एक अस्पताल में 69 वर्षीय बप्पी लहरी ने अपनी अंत‍िम सांसे लीं।आपको बता दे की बप्पी लहरी पिछले काफ़ी दिनो से रीकरेंट चेस्ट इन्फेक्शन और ऑब्स्ट्रक्ट‍िव स्लीप एपन‍िया (OSA)से ग्रस‍ित थे।बप्पी दा को यह इन्फ़ेक्शन की परेशानी पिछले एक साल से थी । इस गंभीर बीमारी के चलते बप्पी दा जुहू स्थित क्रिट‍िकेयर हॉस्प‍िटल में पिछले 29 दिनों से भर्ती थे. अपने निधन से ठीक एक दिन पहले 15 फरवरी को ठीक होने पर वे अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर भी आ चुके थे|

मगर अस्पताल से डिस्चार्ज होने के एक दिन बाद ही बप्पी दा की तबीयत दोबारा ख़राब हो गई।उन्हें गंभीर हालत में क्रिट‍िकेयर अस्पताल लाया गया जहाँ रात लगभग 11:45 बजे उन्होंने अस्पताल में डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बप्पी दा का अंत‍िम संस्कार कल गुरुवार को मुंबई में किया जाएगा |आपको बता दे की बप्पी दा का दूसरा नाम आलोकेश लाह‍िड़ी भी है। इन्होंने बॉलीवुड में 70-80 के दशक के बीच एक से बढ़कर एक टॉप हिट और आइकॉन‍िक गाने दिए हैं|

म्यूजिक कंपोजर और सिंगर बप्पी लहिरी ने तमाम हिट सॉंग अभी तक दिए है । आइए बप्पी दा को याद करते हुए आज हम उनके कुछ फेमस गानो के बारे में बताते है “याद आ रहा है तेरा प्यार”ये गाना हिंदी फिल्म डिस्को डांसर का है जो कि 1982 में आई थी ।इस गाने को मिथुन दा पर फिल्माया गया है। इस गाने का पूरा वीडियो देखने के लिए इस लिंक में क्लिक करे ...https://www.youtube.com/watch?v=ibikPYmtpLw 

अभी हाल ही में आयी फ़िल्म “बद्रीनाथ की दुल्हनिया” में अभिनेता वरुण धवन जिस ‘तम्मा तम्मा’ गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं, यह गाना 1980 के की फिल्म ‘थानेदार’ के गीत ‘तम्मा तम्मा’ के गीत का जादू एक बार नई पीढ़ी के सिर चढ़कर बोलता दिखा । थानेदार’ का मूल गीत संजय दत्त और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था मगर नए गाने में वरुण और आलिया पर ठुमके लगाते नजर आ रहे है । यह रहा इस मशहूर गाने का लिंक https://www.youtube.com/watch?v=h73-tVCDuZk

 

Related Articles

Back to top button
Share This
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज