OpenAI ला रही TikTok जैसी AI जनरेटेड वीडियो ऐप, मेटा भी कर चुकी है ऐसा लॉन्च
OpenAI जल्द लॉन्च करने वाली है TikTok जैसी AI जनरेटेड वीडियो ऐप, जिसमें 10 सेकंड तक के वीडियो सिर्फ AI द्वारा बनाए जाएंगे। मेटा का भी Vibes प्लेटफॉर्म है, जो AI वीडियो क्रिएशन और रीमिक्स की सुविधा देता है। जानें पूरी जानकारी।
टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बार फिर नया धमाका होने वाला है। ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI अब एक ऐसी शॉर्ट वीडियो ऐप पर काम कर रही है, जो TikTok जैसी तो होगी ही, लेकिन इसमें यूजर के बनाए कंटेंट की बजाय सारे वीडियो AI के द्वारा जनरेट किए जाएंगे। यह ऐप OpenAI के अपकमिंग वीडियो मॉडल Sora 2 पर आधारित होगी, जो अभी तक सार्वजनिक नहीं हुआ है।
OpenAI की नई ऐप का खास फीचर
इस ऐप में यूजर्स अपने वीडियो अपलोड नहीं कर पाएंगे, बल्कि उन्हें सिर्फ AI के जरिए वीडियो बनाने का विकल्प मिलेगा। ये वीडियो 10 सेकंड या उससे कम की ड्यूरेशन के होंगे। इसमें एक पहचान सत्यापन (Identity Verification) सिस्टम भी होगा, जिससे यूजर की पसंद के हिसाब से AI वीडियो जनरेट करता रहेगा। इसके अलावा, यूजर्स उन क्लिप्स को रीमिक्स भी कर पाएंगे, लेकिन कॉपीराइट सुरक्षा के लिए कुछ सीमाएं रखी जाएंगी।
also read:- OnePlus 15 5G का दमदार कैमरा और शानदार बैटरी बैकअप, जल्द…
मेटा का Vibes प्लेटफॉर्म
OpenAI से पहले, मेटा ने भी AI वीडियो जनरेटिंग प्लेटफॉर्म Vibes लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को AI के माध्यम से वीडियो जनरेट करने और उन्हें रीमिक्स करने की सुविधा देता है। मेटा Vibes को AI ऐप और वेबसाइट दोनों पर उपलब्ध करवा चुका है। इस पर यूजर्स प्रॉम्प्ट देकर खुद की पसंद के वीडियो बना सकते हैं और उन्हें अपनी पसंद के अनुसार एडिट भी कर सकते हैं।
AI वीडियो ऐप से क्या बदलाव आएंगे?
AI जनरेटेड वीडियो ऐप्स से कंटेंट क्रिएशन का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा। जहां पहले यूजर्स को वीडियो बनाने के लिए महंगे उपकरण या एडिटिंग स्किल्स की जरूरत होती थी, वहीं अब केवल प्रॉम्प्ट या कमांड देकर मनचाहा वीडियो बनाया जा सकेगा। यह ट्रेंड सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग में नए आयाम खोलेगा।
For More English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



