मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत राजस्थान में 50 लाख मरीजों को मिला 6000 करोड़ रुपये का कैशलेस इलाज, गंभीर रोगों में राहत।
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (MAA) गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। 19 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा शुरू की गई इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत अब तक 50 लाख से अधिक मरीजों को कैशलेस इलाज की सुविधा दी जा चुकी है, जिसकी कुल लागत करीब 6,000 करोड़ रुपये है।
डेढ़ साल में 2.5 लाख गंभीर रोगियों का मुफ्त इलाज
राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की शुरुआत के बाद से अब तक लगभग 2.5 लाख गंभीर रोगियों को 1900 करोड़ रुपये का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया गया है। पहले की स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में जहां कई खामियाँ थीं, वहीं इस योजना ने गरीब और जरूरतमंद रोगियों के लिए एक सशक्त स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया है।
कैंसर और हृदय रोगियों को सबसे अधिक लाभ
राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी (RSHA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरजीलाल अटल के अनुसार, अब तक:
1.23 लाख हृदय रोगी
96,000 कैंसर रोगी
20,000 डायलिसिस मरीज
6,700 डायबिटीज पीड़ित
452 कॉकलियर इम्प्लांट मरीज
300 बोन मेरो ट्रांसप्लांट
760 किडनी ट्रांसप्लांट
77 लीवर ट्रांसप्लांट
मरीजों को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजनाके तहत मुफ्त इलाज मिला है। इसमें कैंसर रोगियों के लिए 800 करोड़, हृदय रोगियों के लिए 850 करोड़ और डायलिसिस के लिए 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
also read:- UKSSSC भर्ती परीक्षा रद्द होने का आसार, पेपर लीक जांच आयोग ने CM पुष्कर सिंह धामी को सौंपी अंतरिम रिपोर्ट
पैकेज बढ़ाकर 2200 किए गए
शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग गायत्री राठौड़ ने जानकारी दी कि योजना के तहत उपचार के लिए अब 2200 पैकेज उपलब्ध हैं, जो पहले 1800 पैकेज थे। योजना में शामिल प्रमुख नए पैकेजों में:
कैंसर के 73 डे-केयर पैकेज
गेरियाट्रिक केयर (वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल)
किशोर मानसिक स्वास्थ्य
ओरल कैंसर
विशेष योग्यजन स्वास्थ्य पैकेज
रोबोटिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, स्किन ट्रांसप्लांट
कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी
आयुष आधारित पैकेज
को शामिल किया गया है।
पंजीकृत परिवारों की संख्या 1.34 करोड़ पार
राज्य में अब तक 1.34 करोड़ से अधिक परिवारों को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में पंजीकृत किया जा चुका है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में सरकार ने 132 नए पैकेज भी जोड़े हैं ताकि अधिक से अधिक रोगियों को योजना का लाभ मिल सके।
अंग प्रत्यारोपण भी मुफ्त
राज्य सरकार द्वारा किडनी, लीवर, बोन मेरो और अन्य अंगों के प्रत्यारोपण को भी योजना के तहत मुफ्त कर दिया गया है। यदि मरीज को दूसरे राज्य में प्रत्यारोपण करवाना पड़ता है, तो सरकार व्यय की सीमा तक पुनर्भरण करती है और मरीज तथा एक परिजन के हवाई यात्रा खर्च का भी भुगतान किया जाता है।
For More English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



