भारत

वीजा की टेंशन लिए बिना अब बस के जरिए भारत से लंदन तक का करें सफर, जानें कुल किराया और कितने दिन का होगा सफर

अब तक तो भारत से लंदन तक का सफर आपने प्लेन से हवाई रास्ते के जरिए किया होगा। पर कोई आपके यह बोले की बस के जरिए आप भारत से लंदन तक की सफर करना चाहेंगे। इस बात से आप एक बार तो जरूर हैरान होंगे पर यह सही है। जी हां, अब आप बस के जरिए लंदन जा सकते हैं। भारत-म्यांमार सीमा पर आवाजाही सामान्य होने के साथ ही अब दिल्ली से लंदन के लिए बस सेवा शुरू करने की प्लानिंग हो रही है। उम्मीद की जा रही है यह सेवा इसी साल सितंबर महीने से शुरू हो जाएगी। पर क्या आपको पता है कि ऐसा यह पहली बार नहीं हो रहा है कि आप किसी विदेश की यात्रा बस के जरिए कर पाएंगे।

72 साल पहले ही यह सुविधा मील चुकी है
दरअसल आज से 72 साल पहले ही कोलकाता से लंदन और लंदन से ऑस्ट्रेलिया के बीच लग्जरी बस सेवा चलती थी। यह दुनिया का सबसे लंबा बस रूट था। लंदन से कलकत्ता की बस यात्रा में 45 दिन लगते थे। इसका एक तरफ का किराया उस समय 145 पाउंड था। उस समय के हिसाब से यह किराया बहुत महंगा था। कोलकाता आने वाली यह बस लंदन, बेल्जियम, पश्चिम जर्मनी, ऑस्ट्रिया, यूगोस्लाविया, बुल्गारिया, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान, पश्चिम पाकिस्तान होते हुए भारत पहुंचती थी। बाद में जब पाकिस्तान के साथ विवाद बढ़ा तो अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बॉर्डर पर लोगों को दिक्कत होने लगी। उसके बाद काबुल तक इस बस से लोग आते और वहां से अमृतसर के लिए फ्लाइट लेकर ट्रेन से कोलकाता चले जाते।

अब वीजा की ना ले टेंशन
आपको बतादें कि यह बस दिल्ली से लंदन के सफर को पूरा करने में 18 देशों से होते हुए गुजरेगी।
इस पूरी यात्रा में करीब 20 हजार किलोमीटर की यात्रा की जाएगी, जिसे पूरा करने में बस को लगभग 70 दिन लगेंगे। हालांकि, अगर आपको इस रोमांच भरे सफर को पूरा करना है तो इसके लिए 15 लाख रुपये खर्च करने होंगे, जिसमें बस का टिकट, वीजा और तमाम देशों में रुकने की व्यवस्था भी शामिल है।

इन देशों से हो कर गुजरेगी बस
बस के जरिए आप जिन 18 देशों की यात्रा करेंगे, उनमें भारत, म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिजस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान, रूस, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक गणराज्य, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
Share This
पाना है खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन तो इस तरह करें खजूर का इस्तेमाल चेहरे पर नारियल तेल लगाने की गलती आपके चेहरे को कर सकती है बर्बाद 54 सालों के बाद भी शर्मिला टैगोर को सैफ अली को लेकर क्यों है अफसोस अपने रिलेशनशिप को छिपाने के लिए कृति सेनन की राह पर निकली श्रद्धा कपूर टूटे हुए हाथ के साथ कान्स 2024 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने बिखेरा हुस्न का जलवा
पाना है खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन तो इस तरह करें खजूर का इस्तेमाल चेहरे पर नारियल तेल लगाने की गलती आपके चेहरे को कर सकती है बर्बाद 54 सालों के बाद भी शर्मिला टैगोर को सैफ अली को लेकर क्यों है अफसोस अपने रिलेशनशिप को छिपाने के लिए कृति सेनन की राह पर निकली श्रद्धा कपूर टूटे हुए हाथ के साथ कान्स 2024 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने बिखेरा हुस्न का जलवा