राज्य

Punjab Assembly Election: ‘आप’ पार्टी के नेता भगवंत मान ने मौजूदा सीएम चन्नी को दी चुनौती, बोले -धुरी विधानसभा सीट से उतरकर दिखाएं चन्नी

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा क़रीब हैं ऐसे में पंजाब की राजनीति में आरोप- प्रत्यारोप के दौर के साथ-साथ अब चुनौतियों का दौर भी शुरू हो चुका है। भगवंत मान ने शनिवार को कहा, मैं चन्नी साहब की चुनाव लड़ने की चुनौती स्वीकार करता हूं।

बता दें कि आप के सीएम फेस माने जा रहे, मान ने कहा कि चमकौर साहिब रिजर्व सीट है, मैं वहां से इलेक्शन नहीं लड़ सकता लेकिन चन्नी धूरी विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि सीएम धुरी सीट से चुनाव लड़ें।सूत्रों के मुताबिक जानकारी है कि पंजाब मुख्यमंत्री चन्नी, पंजाब की चमकौर साहिब सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से भी कल ट्वीट किया गया था लिखा गया कि, ‘आप पंजाब की तरफ से सीएम फेस सरदार भगवंत मान जी धुरी विधानसभा क्षेत्र से पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।’ इसके अलावा एक टैग लाइन भी लिखी गई कि इक मौका मान नू, फिर देखो पंजाब नू। भगवंत ‌मान फिलहाल पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से सांसद हैं। वहीं धुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दलवीर सिंह खंगुरा फिलहाल यहां से विधायक हैं। यह सीट साल 2012 से ही कांग्रेस के कब्जे में है।

उधर सीएम चन्नी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, चन्नी के रिश्तेदारों के घर अकूत संपत्ति मिलने से चन्नी प्रश्नों के घेरे में आ गए हैं। कहा जा रहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के करीबी रिश्तेदारों पर ईडी की कार्रवाई ने भले ही मौजूदा चुनावी माहौल में चन्नी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, लेकिन तेजी से बदलते रहे हालिया सियासी घटनाक्रम ने मुख्यमंत्री चन्नी को अनायास ही सत्तारूढ़ कांग्रेस का स्टार चेहरा बना दिया है। इसी का नतीजा है कि मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी हाईकमान पर लगातार दबाव बना रहे प्रदेश कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की पार्टी में कहीं कोई सुनवाई होती दिखाई नहीं दे रही।पंजाब में कुल 117 विधानसभा सीट हैं।

 

Related Articles

Back to top button
Share This
बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसस ने पहले दिन दी अपनी ब्लॉकबस्टर ओपनिंग लिपस्टिक लगाते वक्त इन खास बातों का रखें ख्याल पाना है खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन तो इस तरह करें खजूर का इस्तेमाल चेहरे पर नारियल तेल लगाने की गलती आपके चेहरे को कर सकती है बर्बाद 54 सालों के बाद भी शर्मिला टैगोर को सैफ अली को लेकर क्यों है अफसोस
बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसस ने पहले दिन दी अपनी ब्लॉकबस्टर ओपनिंग लिपस्टिक लगाते वक्त इन खास बातों का रखें ख्याल पाना है खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन तो इस तरह करें खजूर का इस्तेमाल चेहरे पर नारियल तेल लगाने की गलती आपके चेहरे को कर सकती है बर्बाद 54 सालों के बाद भी शर्मिला टैगोर को सैफ अली को लेकर क्यों है अफसोस