स्वास्थ्य

ओमिक्रॉन: मरीजों में पाई गई दिमाग से जुड़ी समस्या, शोधकर्ताओं की चेतावनी

ओमिक्रॉन के लक्षण हर किसी में अलग-अलग नजर आ रहे हैं। एक्सपर्टस इन लक्षणों के बारें में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। एक नई स्टडी के अनुसार ओमिक्रॉन का एक लक्षण ऐसा है जो कई महीनों तक बना रह सकता है और इसे दूर होने में साल भर का समय लग सकता है। इसकी वजह से रोजमर्रा के कामों में भी दिक्कत हो सकती है। शोधकर्ताओं ने ब्रेन फॉग के तौर पर इस लक्षण की पहचान की है। ब्रेन फॉग का असर यादाश्त पर पड़ता है। ये स्टडी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने की है।

यादशात से जुड़ी आती है समस्या
शोधकर्ताओं के अनुसार संक्रमित लोगों में लॉन्ग कोविड के कोई लक्षण नहीं होने के बावजूद ”ब्रेन फॉग” देखने को मिल रहा है। स्टडी में शोधकर्ताओं ने लोगों में यादाश्त से जुड़ी दिक्कतें देखीं। ये लक्षण लोगों में महीनों तक बने रह सकते हैं। शोधकर्ता भी उन कारणों को समझ नहीं पा रहे हैं जिसकी वजह से यादाश्त पर ऐसा असर पड़ रहा है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि संक्रमण के 6 से 9 महीने बाद ये सामान्य स्थिति में लौट आते हैं। समय के साथ इनकी रिकवरी अच्छी होती है। पिछली स्टडीज से पता चला है कि लंबे समय तक संक्रमित रहने वाले कोरोना के मरीजों को खांसी, दिल की अनियमित धड़कन, मांसपेशियों में दर्द, अनिद्रा जैसे अन्य लक्षणों के बीच ब्रेन फॉग भी हो सकता है।

ब्रेन फाग के लक्षण
ब्रेन फॉग में काम करने की इच्छा खत्म हो जाती है, ध्यान की कमी, खराब नींद और कोई भी काम ठीक से ना कर पाने की समस्या होती है।इस स्टडी में लगभग 26 साल के उम्र के 136 लोग शामिल थे। जिनमें से 53 ने बताया कि उन्हें पहले कोविड था और इनके लक्षण हल्के थे। इन वॉलंटियर्स के योजना ध्यान और यादाश्त से जुड़े कई टेस्ट लिए गए थे। इन सब लोगों की एपिसोडिक मेमोरी, सबसे खराब पाई गई। इसकी वजह से वो हाल ही की या अपनी जिंदगी को पिछली घटनाओं को याद नहीं कर पा रहे थे। हालांकि इन मरीजों में थकान, भूलने की बीमारी, नींद के खराब पैटर्न या चिंता जैसी चीजें ज्यादा बढ़ी हुई नहीं पाई गईं।

Related Articles

Back to top button
Share This
आपको चाहिए नेचुरल ग्लो तो सुबह उठकर जरुर करें ये काम गर्मियों में रहना है कंफर्टेबल और दिखना है स्टाइलिश तो ऐसी साड़ियों को करें कैरी ये है भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स, 1 दिन में करते हैं लाखों रुपए की कमाई ट्रेडिशनल आउटफिट में भी दिखना है स्टाइलिश तो नरगिस फाखरी से लें फैशन की टिप्स Cannes 2024 में अपने किलर लुक से कियारा आडवाणी ने सारी हसीनाओं को किया फेल
गर्मियों में रहना है कंफर्टेबल और दिखना है स्टाइलिश तो ऐसी साड़ियों को करें कैरी ये है भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स, 1 दिन में करते हैं लाखों रुपए की कमाई ट्रेडिशनल आउटफिट में भी दिखना है स्टाइलिश तो नरगिस फाखरी से लें फैशन की टिप्स Cannes 2024 में अपने किलर लुक से कियारा आडवाणी ने सारी हसीनाओं को किया फेल बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसस ने पहले दिन दी अपनी ब्लॉकबस्टर ओपनिंग