मनोरंजनट्रेंडिंग

Son Of Sardaar 2 Release Date OUT: जुलाई 2025 में बड़ा फिल्मी क्लैश; अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 रिलीज होने वाली है

Son Of Sardaar 2 Release Date OUT: अजय देवगन की Son Of Sardaar 2 और सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी 25 जुलाई 2025 को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। जानें दोनों फिल्मों की खास बातें और इस बड़े फिल्मी क्लैश से जुड़ी सारी जानकारी

Son Of Sardaar 2 Release Date OUT: जुलाई 2025 में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। सुपरस्टार अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Son Of Sardaar 2 ‘ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। इसी दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ भी दर्शकों के बीच दस्तक देगी। दोनों फिल्मों के एक ही दिन रिलीज होने से जुलाई का महीना फिल्म प्रेमियों के लिए खास होने वाला है।

‘परम सुंदरी’ की रिलीज डेट और खास बातें

‘परम सुंदरी’ को मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इसका निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं। यह एक उत्तर और दक्षिण भारत की प्रेम कहानी है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म का हाल ही में रिलीज हुआ टीजर दर्शकों को खूब भा रहा है, खासकर सोनू निगम की आवाज वाला गाना इसे और खास बना रहा है।

अजय देवगन की ‘Son Of Sardaar 2‘ का फर्स्ट लुक और जानकारी

अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म ‘Son Of Sardaar 2‘ का पहला पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वे अपनी 2012 की फिल्म के अंदाज में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस पोस्टर के साथ लिखा है, “द रिटर्न ऑफ द सरदार #SOS2 25 जुलाई को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।” इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं और मृणाल ठाकुर इसके मुख्य कलाकारों में शामिल हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

‘सन ऑफ सरदार’ की यादें

2012 में आई पहली ‘सन ऑफ सरदार’ फिल्म को अश्विनी धीर ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, और जूही चावला ने भी काम किया था। यह फिल्म तेलुगु हिट ‘मर्यादा रमन्ना’ की हिंदी रीमेक थी। उस वक्त यह फिल्म शाहरुख खान की ‘जब तक है जान’ के साथ टकराई थी, लेकिन दोनों फिल्मों ने शानदार कमाई की थी। ‘सन ऑफ सरदार’ ने ग्लोबल स्तर पर लगभग 161.48 करोड़ रुपये की कमाई की थी और इसे एक्शन, कॉमेडी और स्टार कास्ट के लिए खूब सराहा गया था।

Related Articles

Back to top button