ट्रेंडिंग

क्रिकेट : टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को बेस्ट बनाने वाले कप्तान कोहली के विराट रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद समस्त क्रिकेट जगत हैरान है। कोहली ने अपने 7 साल के करियर में बड़ी शान से कप्तानी की है।

आज जब विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी छोड़ रहे हैं ऐसा तब हो रहा है जब टीम इंडिया ICC की टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर मौजूद है। याद हो कि जब विराट कोहली ने टीम की कमान संभाली थी तब टीम आईसीसी रैंकिंग में 7 वें नंबर पर थी।

कोहली ने अपने मार्गदर्शन में  टीम इंडिया को इन 7 सालों में इतना बेहतरीन बनाया कि टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर लगातार दो बार विजय हासिल की, मुश्किल माने जाने वाले दक्षिण अफ्रीका में 6 मुकाबलों में 2 टेस्ट जीते और इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में खेली गई सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई। साथ ही टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल तक पहुंची।

विराट कोहली भारतीय टेस्ट क्रिकेट में ऐसे कप्तान रहे, जिन्हें अब तक का सबसे सफल कप्तान बताया जा रहा है। यही नहीं, इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली फिलहाल चौथे सबसे सफल कप्तान है। इसमें पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं। स्मिथ के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका ने कुल 53 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। उनके नेतृत्व में आस्ट्रेलियाई टीम ने कुल 48 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की। इसके अलावा, तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के ही स्टीव वॉ हैं। स्टीव के नेतृत्व में आस्ट्रेलियाई टीम ने कुल 41 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है।

विराट कोहली ने 68 टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी की, जिसमें से 40 मैचों में जीत भी मिली। 17 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 11 मुकाबले ड्रॉ रहे। वहीं विराट कोहली का सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button
Share This
पाना है खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन तो इस तरह करें खजूर का इस्तेमाल चेहरे पर नारियल तेल लगाने की गलती आपके चेहरे को कर सकती है बर्बाद 54 सालों के बाद भी शर्मिला टैगोर को सैफ अली को लेकर क्यों है अफसोस अपने रिलेशनशिप को छिपाने के लिए कृति सेनन की राह पर निकली श्रद्धा कपूर टूटे हुए हाथ के साथ कान्स 2024 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने बिखेरा हुस्न का जलवा
पाना है खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन तो इस तरह करें खजूर का इस्तेमाल चेहरे पर नारियल तेल लगाने की गलती आपके चेहरे को कर सकती है बर्बाद 54 सालों के बाद भी शर्मिला टैगोर को सैफ अली को लेकर क्यों है अफसोस अपने रिलेशनशिप को छिपाने के लिए कृति सेनन की राह पर निकली श्रद्धा कपूर टूटे हुए हाथ के साथ कान्स 2024 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने बिखेरा हुस्न का जलवा