
CM Bhajanlal Sharma: बीकानेर हाउस परिसर में राजस्थान उत्सव-2025 का आयोजन
CM Bhajanlal Sharma ने राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में आयोजित नौ दिवसीय राजस्थान उत्सव-2025 एवं राजीविका क्राफ्ट फेयर और फूड फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोकसभाध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, सांसद श्री सी.पी.जोशी, श्री पी.पी.चौधरी, श्री मदन राठौड़ सहित राजस्थान के एक दर्जन से अधिक सांसद मौजूद रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में CM Bhajanlal Sharma ने गणेश जी की प्रतिमा की आराधना कर दीप प्रज्वलित करके राजस्थान उत्सव 2025 का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने उत्सव में राजस्थान के विभिन्न अंचलों से आए लोक एवं हस्तकलाकारों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया। उन्होंने कलाकारों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर CM Bhajanlal Sharma ने राजस्थान स्थापना दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के मजबूत हाथों से ही राजस्थान की नींव रखी गई थी और आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान एक विकसित और समृद्ध राज्य के रूप में प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि नौ दिवसीय इस राजस्थान उत्सव का मुख्य उद्देश्य दिल्ली एवं देश के अन्य हिस्सों से पधारे लोगों को राजस्थान की संस्कृति, लोक कला और खानपान से अवगत करवाना है।
इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान के लोक कलाकारों ने अपनी कला और नृत्य से समां बांधा। इस संध्या की शुरूआत भरतपुर से आए श्री नवीन शर्मा और उनके कलाकारों ने ‘गणेश वंदना’ से की। इसके उपरांत उन्हीं के द्वारा मयूर नृत्य और प्रसिद्ध फूलों की होली की प्रस्तुति दी गई, जिसे देखकर उपस्थित सभी गणमान्यों ने करतल ध्वनि से कलाकारों का अभिवादन किया।
सांस्कृतिक संध्या में भरतपुर के श्री अवधेश कुमार द्वारा चरकुला नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त डीग से आए श्री कफरूद्दीन मेवाती द्वारा भपंग वादन और सूरतगढ से आए श्री अर्जुन सिंह जुलिया द्वारा मषक वादन की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में श्री अनीसुदीन एवं उनके दल द्वारा चरी नृत्य तथा सुश्री कल्पना चौहान द्वारा प्रदेश के प्रसिद्ध घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
इस मौके पर राज्य के मुख्य सचिव और मुख्य आवासीय आयुक्त श्री सुधांश पंत, प्रमुख आवासीय आयुक्त श्री आलोक सहित राज्य सरकार के दिल्ली स्थित कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।