Elon Musk AI Grok 3: एलन मस्क ने कहा, “यह दुनिया का सबसे स्मार्ट AI है”, Grok 3 होने जा रहा है लॉन्च

Elon Musk AI Grok 3: अमेरिकी अरबपति एलन मस्क आज Grok 3, एक AI टूल, पेश करने जा रहे हैं। लॉन्च से पहले एलन मस्क ने इसे दुनिया का सबसे स्मार्ट AI बताया था। OpenAI के ChatGPT से Grok 3 का सीधा मुकाबला होगा।
Elon Musk AI Grok 3: OpenAI के ChatGPT आने के बाद से टेक्नोलॉजी कंपनियों में AI टूल्स बनाने की होड़ सी मच गई है। पिछले करीब एक साल में मैंने कई AI टूल्स देखा। हाल ही में, चीन के DeepSeek ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षेत्र में एक बड़ा धक्का लगाया। दुनिया अब सबसे बुद्धिमान AI को देख सकती है। भारत सहित पूरी दुनिया आज की टेक्नोलॉजी में बहुत अलग रहने वाली है।
दरअसल, 18 फरवरी को अमेरिकी अरबपति Elon Musk अपना नया AI टूल Grok 3 पेश करने जा रहा है। एलन मस्क ने इसे विश्व का सबसे बुद्धिमान AI बताया है। यूजर्स को दूसरे AI टूल्स की तुलना में कई अधिक विकसित और बुद्धिमान फीचर्स मिलेंगे।
आज Grok 3 लॉन्च होगा
Elon Musk ने एक पोस्ट में कहा कि Grok 3 सोमवार शाम 8 बजे लॉन्च होगा। इसका उद्घाटन आज मंगलवार सुबह लगभग 9.30 बजे भारतीय समयानुसार हो सकता है। Grok 3 का लॉन्च एलन मस्क ने ऐसे समय में किया जा रहा है जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर पूरी दुनिया में आक्रोश है। एक इवेंट के दौरान ग्रोक 3 पर बात करते हुए उन्होंने यह बताया था कि इस इसमें गजब की रीजनिंग कैपेबिलिटीज मिलने वाली हैं।
ChatGPT में प्रतिस्पर्धा होगी
OpenAI के ChatGPT का मुकाबला एलन मस्क के Grok 3 से होगा। पिछले कुछ दिनों में टेस्ला सीईओ एलन मस्क और ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन के बीच भी बहस हुई है। OpenAI CEO सम अल्टमैन ने हाल ही में एलन मस्क से खरीदने का प्रस्ताव ठुकरा दिया था।
Open AI का हिस्सा रह चुके हैं मस्क
आपको बता दें कि एलन मस्क खुद OpenAI की फाउंडर टीम में था।ओपनएआई की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। इसके कुछ समय बाद ही एलन मस्क ने खुद को इससे लग कर लिया था और अपना एआई टूल लॉन्च करने की तैयारी में जुट गए थे। आप Grok AI को X प्लेटफॉर्म में बड़े ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।