https://support.google.com/news/publisher-center/answer/13060993
उत्तर प्रदेशराज्य

सीएम योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी, कहा कि उन्होंने कर्मभूमि के रूप में अपनी जन्मभूमि को ही चुना

सीएम योगी:-

शुक्रवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर सीएम योगी ने लोकभवन में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने अटल प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर इस मौके पर श्रद्धांजलि दी।

कर्मभूमि के रूप में अपनी जन्मभूमि को ही चुना

मुख्यमंत्री योगी ने इस मौके पर कहा कि आज भारतीय राजनीति का वैश्विक चेहरा कहे जाने वाले अटल जी की पुण्य तिथि पर हम सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह राज्य की जनता और सरकार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। CM योगी ने कहा कि अटलजी का पैतृक गांव बटेश्वर, आगरा में है। अटलजी ने कानपुर में अपनी पढ़ाई पूरी की और वहीं अपना घर बनाया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद, उन्होंने लेखक-कवि बनने के लिए राष्ट्रवाद, धर्म और अन्य विचारों को आत्मसात किया।

10 बार देश की संसद में भाग लेने का अवसर मिला

मौके पर सीएम योगी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रेरणा से अपना सार्वजनिक जीवन शुरू किया और 1957 में बलरामपुर, उत्तर प्रदेश से सांसद चुने गए। अटल ने लगातार दस बार देश की संसद में भाग लिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने भी पांच बार लखनऊ का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने कहा कि वे तीन बार प्रधानमंत्री चुने गए और राजनीतिक स्थिरता और समकालीन भारत का निर्माण किया। अटल बिहारी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। भारत को एक वैश्विक शक्ति बनाने के लिए अटलजी को भारत रत्न भी दिया गया।

CM योगी ने X पर लिखा

“भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल जी ने आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखी,” CM योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट किया। वे लगभग छह दशक तक निरंतर जीवन जीते हुए भारतीय राजनीति को उच्चतम स्तर पर ले गए। भारत को वैश्विक महाशक्ति बनाने के उनके सद्प्रयासों के प्रति यह देश सदा कृतज्ञ रहेगा। आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें नमन!”

Related Articles

Back to top button