यदि पलंग सही दिशा में नहीं रखा है तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है

अक्सर हम लोग घर में रखे पलंग (Bed) को सिर्फ एक सोने की वस्तु मानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि पलंग से भी वास्तु दोष (Vastu Dosh) उत्पन्न होता है. यदि पलंग सही दिशा (Right Direction) में नहीं रखा हो, या फिर पलंग के सिरहाने कुछ ऐसी वस्तुएं रखी हों जिनका प्रभाव उस बिस्तर पर सोने वाले व्यक्ति पर नकारात्मक (Negative) पड़ता हो. गलत दिशा में रखे पलंग पर सोने से व्यक्ति को मानसिक तनाव भी झेलना पड़ता है. ऐसी कई सारी वस्तुएं है जिन्हें सिरहाने रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें बिस्तर के आसपास भूलकर भी नहीं रखना चाहिए अन्यथा आप को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में पलंग की दिशा सही नहीं हो या, फिर उस पर सोने की दिशा सही नहीं हो तो ऐसी स्थिति में वास्तु दोष उत्पन्न होता है. जिसके कारण व्यक्ति बीमार हो सकता है या फिर उसके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो जाता है. यदि इस पलंग पर पति-पत्नी सो रहे हो तो उनके वैवाहिक जीवन में मतभेद आना शुरू हो जाता है.
दरवाजे के सामने न रखें पलंग
अगर आपके बेडरूम में दरवाजे के सामने ही पलंग रखा है तो उसे वास्तु दोष उत्पन्न होता है. जिसकी वजह से उस पर सोने वाले व्यक्ति को मानसिक तनाव, बीमारी और आर्थिक तंगी झेलना पड़ता है. इसलिए दरवाजे के सामने पलंग नहीं रखना चाहिए. अगर पलंग हटाने में असमर्थ हैं तो दरवाजे पर हमेशा पर्दा डालकर ही रखना चाहिए.
बिस्तर के सामने न हो दर्पण
अक्सर लोग इंटीरियर के चक्कर में कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिससे वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है. इन्हीं में से एक है पलंग के सामने का आईना होना. कभी भी पलंग के सामने आईना नहीं होना चाहिए. ऐसा करने से पति-पत्नी में अलगाव उत्पन्न होता है और रिश्ता बिगड़ जाता है. अगर आपके बिस्तर के सामने आईना है जिसमें आपका प्रतिबिंब दिखता हो तो सोते समय उस पर कपड़ा डालकर सोएं.
पलंग के पीछे दीवार हो
ध्यान रहे कि आप जिस पलंग पर सो रहे हैं उस पलंग के सिरहाने के पीछे दीवार होना चाहिए. इससे पलंग के नीचे से उत्पन्न हो रही ऊर्जा सीधे आप तक पहुंचेगी. अगर उसके पीछे खिड़की हुई या दरवाजा हुआ तो वह ऊर्जा वहां से बाहर निकल जाएगी.
सिरहाने यह चीजें नहीं होनी चाहिए
पलंग के आसपास न तो पानी वाली तस्वीर होनी चाहिए और न ही किसी देवी देवता की तस्वीर होनी चाहिए. इससे धन हानि की संभावना बढ़ जाती है. टीवी, फ्रिज और कंप्यूटर भी बेडरूम में नहीं होना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा हावी हो जाती है. बिस्तर के ऊपर पानी और खाने की वस्तु रखने से भी बहुत हानि होती है. इससे बीमारियां पैर पसारने लगती है. बिस्तर के नीचे चप्पल जूते नहीं रखना चाहिए यह धन हानि का कारण बनते हैं.