ट्रेंडिंगखेल

शार्दुल ठाकुर बने वेस्ट जोन के कप्तान, रहाणे और पुजारा को नहीं मिली जगह

Duleep Trophy 2026 में वेस्ट जोन की कप्तानी शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई है। अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं मिली। जानिए पूरी टीम और टूर्नामेंट की तारीखें।

बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी 2026 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही वेस्ट जोन और साउथ जोन टीमों का चयन भी हो चुका है। सबसे चौंकाने वाला फैसला वेस्ट जोन की कप्तानी को लेकर आया है, जहां अनुभवी चेहरों को दरकिनार करते हुए शार्दुल ठाकुर को कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

शार्दुल ठाकुर को मिली कमान, रहेंगे कई बड़े नाम

इस बार वेस्ट जोन की टीम काफी युवा और उभरते सितारों से सजी है। टीम की कमान तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़ और तुषार देशपांडे जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। ये सभी खिलाड़ी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।

लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में हैं अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का टीम से बाहर होना। लंबे समय से वेस्ट जोन का हिस्सा रहे इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों का इस बार टीम में नाम न होना संकेत देता है कि उनके करियर का ग्राफ अब ढलान की ओर है।

also read:- लियोनेल मेसी ने आखिरी मिनट में दिखाया जादू, इंटर मियामी…

टूर्नामेंट की शुरुआत और फॉर्मेट

  • शुरुआत: 28 अगस्त 2026

  • फॉर्मेट: टेस्ट मैच शैली में

  • फाइनल: 11 सितंबर 2026

28 अगस्त को टूर्नामेंट की शुरुआत नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन के मुकाबले से होगी। उसी दिन दो मैच खेले जाएंगे। सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी और फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा।

साउथ जोन की कप्तानी तिलक वर्मा को मिली

साउथ जोन की कमान युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को सौंपी गई है। टीम में देवदत्त पडिक्कल, एन जगदीसन, आर साई किशोर और रिकी भुई जैसे नाम हैं जो हाल ही में आईपीएल में छा गए थे। इन खिलाड़ियों के पास इस टूर्नामेंट के जरिए भारत की राष्ट्रीय टीम में अपनी दावेदारी पेश करने का सुनहरा मौका होगा।

टीम सूची

 वेस्ट जोन की टीम: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, तुषार देशपांडे।

साउथ जोन की टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उपकप्तान और विकेटकीपर), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, एन जगदीसन, टी विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशाक विजयकुमार, एमडी निधिश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर।

For More English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button