उत्तर प्रदेशराज्य

UP News: यूपी में योगी सरकार ने कई जिलों के डीएम बदले, IAS अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले

 UP News: यूपी में आईएएस अफसरों का भारी तबादला हो रहा है। योगी सरकार ने सोमवार देर रात नौ अधिकारियों को बदल दिया। मंगलवार को 16 IAS अफसरों को स्थानांतरित किया गया है। निखिल टीकाराम फुण्डे को जारी किया गया आदेश

 UP News: योगी सरकार ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेर बदल दिया है। मंगलवार को सुबह 9 बजे के बाद 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ, इनमें छह जिलों (अयोध्या, चंदौली, अमेठी, बदायूं, इटावा और कन्नौज) के जिलाधिकारी शामिल हैं। जारी किए गए आदेश के अनुसार, अयोध्या के डीएम चन्द्र विजय सिंह अब अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास का विशेष सचिव बन गए हैं।

चंदौली जिलाधिकारी रहे निखिल टीकाराम फुण्डे को अयोध्या जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। चंदौली का डीएम बनाया गया है प्रयागराज नगर निगम के आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग। इसी तरह प्रयागराज का नगर आयुक्त जौनपुर के सीडीओ सीलम साईं तेजा बनाया गया है। राष्ट्रीय आयुष मिशन का निदेशक गोरखपुर की संयुक्त मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी है, जबकि अमेठी की डीएम निशा को सीडीओ जौनपुर बनाया गया है। राष्ट्र आयुष मिशन के निदेशक महेंद्र वर्मा को रेरा सचिव और सहारनपुर नगर आयुक्त संजय चौहान को डीएम अमेठी नियुक्त किया गया है।

मुख्यमंत्री के विशेष सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को कन्नौज का डीएम बनाया गया है, जबकि कन्नौज का डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल इटावा का डीएम बनाया गया है, और बदायूं का डीएम अवनीश कुमार राय इटावा का डीएम बनाया गया है। बदायूं जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव को विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग में नियुक्त किया गया है। सीडीओ मुजफ्फरनगर संदीप भागिया को गौतमबुद्धनगर का आयुक्त राज्य बनाया गया है, मेरठ के संयुक्त मजिस्ट्रेट कंडारकर कमल किशोर देशभूषण को सीडीओ मुजफ्फरनगर बनाया गया है, और प्रतीक्षारत आईएएस राजकुमार को ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।

पीसीएस अफसरों की भी तैनाती

योगी सरकार ने संभल की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए मंगलवार को तीन और पीसीएस अधिकारियों की तैनाती की। पीसीएस अधिकारियों में सुधीर कुमार को एसडीएम अलीगढ़ से नगर मजिस्ट्रेट संभल, विकास चंद्र एसडीएम कुशीनगर से एसडीएम संभल और आशुतोष तिवारी एसडीएम बस्ती से एसडीएम संभल बनाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button