ट्रेंडिंग

YouTube पर दुनियाभर के नेताओं में टॉप पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  लोग फॉलो करते हैं । उनकी बातों को सुनते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।  पीएम मोदी के यूट्यूब (YouTube) चैनल पर सब्‍सक्राइबर्स की संख्‍या एक करोड़ से ज्‍यादा हो गई है। सब्‍सक्राइबर्स के मामले में वह दुनियाभर के नेताओं से आगे हैं।  ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) इस लिस्‍ट में पीएम मोदी के बाद दूसरे स्थान पर हैं। उनके YouTube चैनल पर कुल 36 लाख सब्‍सक्राइबर हैं। आंकड़ों का आकलन किया जाए, तो पहले स्‍थान पर काबिज पीएम मोदी और ब्राजील के राष्‍ट्रपति की सब्‍सक्राइबर संख्‍या में काफी बड़ा अंतर है।  वहीं,  मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर 30.7 लाख सब्‍सक्राइबर्स के साथ  तीसरे स्‍थान पर हैं। ग्‍लोबल नेताओं की सब्‍सक्रिप्‍शन लिस्‍ट में 28.8 लाख सब्‍सक्राइबर्स के साथ इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो (Joko Widodo) भी शामिल हैं। इसके बाद वाइट हाउस का नंबर है, जिसके 19 लाख सब्‍सक्राइबर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के 7.03 लाख सब्‍सक्राइबर हैं यानी यूट्यूब चैनल पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति काफी पीछे हैं।

कुछ राष्‍ट्रीय नेताओं से तुलना की जाए, तो भी प्रधानमंत्री मोदी YouTube सब्‍सक्राइबर्स के चार्ट में सबसे ऊपर हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 5.25 लाख सब्‍सक्राइबर हैं। शशि थरूर के 4.39 लाख सब्‍सक्राइबर हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के 3.73 लाख सब्‍सक्राइबर हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) प्रमुख एमके स्टालिन के 2.12 लाख सब्‍सक्राइबर हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के YouTube पर 1.37 लाख सब्‍सक्राइबर हैं।

ट्विटर पर भी पीएम मोदी के फॉलोवर्स की संख्‍या करोड़ों में है। वह किसी भी वैश्‍विक नेता से इस मामले में आगे हैं।  ट्विटर पर पीएम मोदी के फॉलोवर्स की संख्‍या साढ़े सात करोड़ से ज्‍यादा है। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्विटर पर लगभग 2 करोड़ फॉलोवर्स हैं।राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि ट्विवटर, केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही है। कांग्रेस सांसद ने पत्र लिखकर कहा है कि ट्विटर ने उनके फॉलोवर्स की ग्रोथ को कम कर दिया है। वहीं, ट्विटर ने इस मामले में आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि कंपनी हेर-फेर और स्पैम को लेकर जीरो टॉलरेंस रखती है।

Related Articles

Back to top button
Share This
आपको चाहिए नेचुरल ग्लो तो सुबह उठकर जरुर करें ये काम गर्मियों में रहना है कंफर्टेबल और दिखना है स्टाइलिश तो ऐसी साड़ियों को करें कैरी ये है भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स, 1 दिन में करते हैं लाखों रुपए की कमाई ट्रेडिशनल आउटफिट में भी दिखना है स्टाइलिश तो नरगिस फाखरी से लें फैशन की टिप्स Cannes 2024 में अपने किलर लुक से कियारा आडवाणी ने सारी हसीनाओं को किया फेल
आपको चाहिए नेचुरल ग्लो तो सुबह उठकर जरुर करें ये काम गर्मियों में रहना है कंफर्टेबल और दिखना है स्टाइलिश तो ऐसी साड़ियों को करें कैरी ये है भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स, 1 दिन में करते हैं लाखों रुपए की कमाई ट्रेडिशनल आउटफिट में भी दिखना है स्टाइलिश तो नरगिस फाखरी से लें फैशन की टिप्स Cannes 2024 में अपने किलर लुक से कियारा आडवाणी ने सारी हसीनाओं को किया फेल