राज्य

UP Election 2022: BSP ने जारी की उम्मीदवारों की एक और सूची, किसको कहां से मिला टिकट?

उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के बीच बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है. बीएसपी चीफ मायावती (Bahujan Samaj Party chief Mayawati) ने इस सूची में 47 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. बीएसपी की ओर से लिस्‍ट में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों की विधानसभाओं के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है.

UP चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल, 9 जिलों की 55 सीटों पर होगी वोटिंग

आजमगढ़ की फूलपुर पवई सीट से शकील अहमद को टिकट

बीएसपी की इस लिस्ट में खास बात यह है कि​ पार्टी ने आजमगढ़ की फूलपुर पवई सीट से शकील अहमद को टिकट दिया है. शकील अहमद समाजवादी पार्टी के बाहुबली रमाकांत यादव (Bahubali Ramakant Yadav) के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही बीएसपी ने मऊ की सदर सीट से भीम राजभर को उतारा है. राजभर बाहुबली और जेल में बंद मुख्‍तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को चुनौती देंगे. उम्मीदवारों की इस सूची में गाजीपुर की हाई-प्रोफाइल जहूराबाद सीट से सैयदा शादाब फातिमा को चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट से खुद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ताल ठोक रहे हैं. सपा गठबंंधन की ओर से उम्मीदवार हैं. भारतीय जनता पार्टी की अगर बात करें तो बीजेपी ने इस सीट से कालीचरण राजभर को टिकट दिया है.

 Coronavirus: भारत में तेजी से कम हो रहे कोरोना के मामले, 24 घंटों में 44,877 नए केस

इस लिस्‍ट में चंदौली के दो उम्मीदवारों के नाम भी शामिल

इसके अलावा बीएसपी की इस लिस्‍ट में चंदौली के दो उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं. बीएसपी ने सैयद राजा विधानसभा से अमित यादव लाला और चकिया विधानसभा से विकास आजाद का ऐलान किया है. इस बीच राज्य में दूसरे चरण के लिए कल यानी सोमवार को मतदान कराया जाएगा. चुनाव के इस चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव के मद्देनजर चुनावी राज्यों मे केंद्रीय बलों और पुलिस की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही अतिरिक्त चौकसी के अलावा सोशल मीडिया पर चौबीसों घंटे नजर रखी जाएगी.

Related Articles

Back to top button
Share This
पाना है खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन तो इस तरह करें खजूर का इस्तेमाल चेहरे पर नारियल तेल लगाने की गलती आपके चेहरे को कर सकती है बर्बाद 54 सालों के बाद भी शर्मिला टैगोर को सैफ अली को लेकर क्यों है अफसोस अपने रिलेशनशिप को छिपाने के लिए कृति सेनन की राह पर निकली श्रद्धा कपूर टूटे हुए हाथ के साथ कान्स 2024 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने बिखेरा हुस्न का जलवा
पाना है खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन तो इस तरह करें खजूर का इस्तेमाल चेहरे पर नारियल तेल लगाने की गलती आपके चेहरे को कर सकती है बर्बाद 54 सालों के बाद भी शर्मिला टैगोर को सैफ अली को लेकर क्यों है अफसोस अपने रिलेशनशिप को छिपाने के लिए कृति सेनन की राह पर निकली श्रद्धा कपूर टूटे हुए हाथ के साथ कान्स 2024 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने बिखेरा हुस्न का जलवा