https://support.google.com/news/publisher-center/answer/13060993
भारत

PM Modi ने दी बधाई, सेपक टकरा विश्व कप 2025 में भारतीय पुरुष रेगु टीम ने जीता स्वर्ण

PM Modi: 20 से 25 मार्च तक पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में बिहार में पहली बार सेपकटाकरा वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था। इस विश्व कप में 300 से अधिक खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों सहित 20 देशों ने भाग लिया।

PM Modi ने बिहार के पटना में सेपक टकरा विश्व कप 2025 में भारत की पुरुष टीम को पहला स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। बिहार में पहली बार सेपकटाकरा वर्ल्ड कप 20 से 25 मार्च तक पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में हुआ था। इस विश्व कप में विश्व के 20 देशों ने हिस्सा लिया तथा 300 से ज्यादा खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने भाग लिया।

PM ने भारतीय दल को बधाई दी

PM Modi ने एक्स पर लिखा, “सेपक टकरा विश्व कप 2025 में शानदार खेल दिखाने के लिए हमारे दल को बधाई।” इस दल ने 7 पदक जीते। भारत की पुरुष रेगु टीम ने इतिहास रचा। यह उत्कृष्ट प्रदर्शन भारत के लिए वैश्विक सेपक टकरा क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य का संकेत देता है।

Related Articles

Back to top button