ट्रेंडिंगविज्ञान-टेक्नॉलॉजी

Apple का ऐतिहासिक कदम: iPhone 17 के सभी मॉडल होंगे भारत में बनाएंगे, ट्रंप की सलाह को किया अनदेखा

Apple ने iPhone 17 के सभी मॉडल्स को भारत में मैन्युफैक्चर करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। कंपनी ने चीन पर निर्भरता कम करते हुए भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

Apple ने एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है। कंपनी अपने आगामी iPhone 17 लाइनअप के सभी मॉडल्स including बेसिक से लेकर प्रीमियम Pro वर्जन को पहली बार भारत में मैन्युफैक्चर करने जा रही है। यह कदम चीन पर निर्भरता कम करने और भारत को वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण बदलाव माना जा रहा है।

Apple का भारत में प्रोडक्शन विस्तार- iPhone 17

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple अगले iPhone 17 के प्रोडक्शन को पांच अलग-अलग फैक्ट्रियों में शुरू करेगा। इनमें प्रमुख भूमिका टाटा ग्रुप के तमिलनाडु के होसुर प्लांट और फॉक्सकॉन के बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास स्थित हब की होगी। यह पहली बार है जब Apple ने किसी नई iPhone सीरीज के सभी मॉडल्स का प्रोडक्शन एक ही समय पर चीन से भारत में स्थानांतरित किया है।

also read:- Hero Glamour X लॉन्च: भारत की सबसे किफायती क्रूज कंट्रोल…

अमेरिका-चीन व्यापार तनाव और Apple की रणनीति

पिछले कुछ वर्षों से अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव और टैरिफ के कारण Apple ने अपनी सप्लाई चेन में विविधता लाने की रणनीति अपनाई है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी Apple जैसी कंपनियों को चीन पर निर्भर रहने के लिए कड़ी आलोचना की थी। लेकिन Apple ने इस दबाव को ध्यान में रखते हुए भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने का फैसला किया है।

भारत के लिए अवसर और महत्व

Apple का यह निर्णय भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। 2024-25 के वित्तीय वर्ष में भारत से 17 अरब डॉलर से अधिक के iPhones का निर्यात हुआ था, जबकि केवल अप्रैल से जुलाई 2025 के बीच ही 7.5 अरब डॉलर के iPhones भारत से एक्सपोर्ट किए जा चुके हैं। Canalys की रिपोर्ट बताती है कि अमेरिका अब भारत का सबसे बड़ा iPhone एक्सपोर्ट मार्केट बन चुका है। 2024 की पहली छमाही में भारत से अमेरिका को 53% iPhones भेजे गए थे, जो जून 2025 तक बढ़कर 78% हो गया।

टाटा ग्रुप बना Apple का बड़ा भागीदार

Apple की मैन्युफैक्चरिंग स्ट्रेटजी में टाटा ग्रुप एक बड़ा पार्टनर बनकर उभरा है। आने वाले दो सालों में टाटा ग्रुप भारत में Apple के iPhone 17 प्रोडक्शन का लगभग आधा हिस्सा संभालने वाला है। यह न केवल भारत की टेक इंडस्ट्री के लिए बड़ा अवसर है, बल्कि देश की मैन्युफैक्चरिंग को वैश्विक मंच पर नई पहचान भी देगा।

For More English News: http://newz24india.in

For WhatsApp Channel LINK: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Related Articles

Back to top button