मध्य प्रदेश

MP की ज्योति की कहानी, जिसने 55 की उम्र में एवरेस्ट की इतनी ऊंची चढ़ाई का बनाया अनोखा रिकॉर्ड ।

MP की ज्योति रात्रे की कहानी:

MP की ज्योति रात्रे 55 वर्ष की उम्र में  8848.86 मीटर की चढ़ाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। 2018 में 53 साल की उम्र में चढ़ाई करने वाली संगीता बहल का रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ दिया। वह एवरेस्ट की इतनी ऊंची चोटी पर चढ़ने वाली सबसे उम्रदराज महिला बन गई है।

कहते हैं कि उम्र की बाधा भी आपको कामयाब होने से नहीं रोक सकती। इस बात को MP भोपाल की रहने वाली 55 वर्षीय ज्योति रात्रे ने सही कर दिखाया है। 19 मई की सुबह 6:30 बजे, ज्योति ने माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई कर एक रिकॉर्ड बनाया है। ज्योति शुरू से ही फिट रही हैं। उन्हें पहाड़ चढ़ना भी बहुत अच्छा लगता है। ज्योति ने अभी तक कई ऊंची चोटियों की चढ़ाई की है, जैसे एलब्रस, किलिमंजारो, आइलैंड पिक और कोसियुजकों। वह पर्वतारोही हैं और उद्यमी भी हैं। वह MP state भोपाल में स्कूल कपड़े की दुकान चलाती हैं।

पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया

55 वर्ष की उम्र में ज्योति रात्रे ने 8848.86 मीटर की चढ़ाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। 2018 में ज्योति ने 53 साल की उम्र में चढ़ाई करने वाली संगीता बहल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह एवरेस्ट की इतनी ऊंची चोटी पर चढ़ने वाली सबसे उम्रदराज महिला बन गई है। ये ज्योति का तीसरा प्रयास था। ज्योति ने पहली बार 2023 में चढ़ाई शुरू की थी। खराब मौसम के कारण उन्हें वापस आने के लिए 8160 मीटर चलना पड़ा। लाकपा नुरु शेरपा, मिंग नुरु शेरपा और पासंग तेनजिंग शेरपा की मदद से, वह इस वर्ष भी तेज हवाओं से बचकर ऊंचाई तक पहुंची।

हौसला नहीं हारी, प्रयास जारी रखा

ज्योति के पति केके रात्रे ने बताया कि वह 2019 में कोविड के दौरान पर्वतारोही बनने की योजना बनाई थी। ज्योति ने इस यात्रा को शुरू करने से पहले अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दिया। पहाड़ चढ़ने के लिए खुद को तैयार किया। ज्योति ने कोरोन में पहाड़ पर चढ़ने के लिए खुद को तैयार करना शुरू किया। ज्योति ने पहली बार 2023 में एवरेस्ट चढ़ाई की थी। खराब मौसम के कारण उन्हें वापस आना पड़ा। लेकिन ज्योति ने अपना उत्साह नहीं खोया और जनवरी 2024 में फिर से एवरेस्ट चढ़ने के लिए तैयार हुई।

Related Articles

Back to top button
Share This
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर