राज्यदिल्ली

Delhi Nursery Admission 2024: दिल्ली में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी: सब कुछ जानें

Delhi Nursery Admission 2024

Delhi Nursery Admission 2024: शुक्रवार को दिल्ली के लगभग 1,800 निजी स्कूलों ने सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए नर्सरी, केजी और कक्षा-1 में प्रवेश की पहली मेरिट सूची जारी की।

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को नर्सरी से पहली कक्षा में एडमिशन देना चाहने वाले अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है। शुक्रवार को सामान्य सीटों पर एडमिशन के लिए चुने गए छात्रों की पहली सूची सभी प्राइवेट स्कूलों ने जारी की है। चयनित बच्चों के अभिभावक अब उसका प्रवेश करवा सकेंगे। स्कूलों से वेटिंग लिस्ट भी जारी की जाएगी।

Delhi Nursery Admission 2024: विद्यार्थी स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर इन सूचीओं को देख सकते हैं। मैसेज भी चयनित बच्चों के अभिभावकों को भेजा जाएगा। 22 जनवरी तक अभिभावक बच्चों को एडमिशन करवा सकेंगे। वहीं, 29 जनवरी को एडमिशन की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

काउंसलर करेंगे एडमिशन प्रोसेस में अभिभावकों की मदद

Delhi Nursery Admission 2024: Rohini माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति अरोड़ा ने कहा कि एडमिशन प्रक्रिया में मदद करने के लिए काउंसलर लगाए जाएंगे। शुक्रवार को नर्सरी कक्षा की सामान्य कक्षा में 120 सीटों के लिए एडमिशन लिस्ट जारी होगी। पटपड़गंज के आईपी एक्सटेंशन में स्थित नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. वीना मिश्रा ने बताया कि एडमिशन लिस्ट के साथ-साथ दो अप्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी।

Delhi Nursery Admission 2024: ये हैं एडमिशन प्रोसेस

● 13 जनवरी से 22 जनवरी के बीच अभिभावकों की लिस्ट संबंधी शिकायतें हल की जाएंगी।

● 29 जनवरी को दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी।

● 31 जनवरी से 6 फरवरी के बीच अभिभावकों की सूची संबंधी शिकायतें हल की जाएंगी।

● 8 मार्च को नर्सरी में प्रवेश की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

Delhi Nursery Admission 2024: इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

■ माता-पिता या अभिभावक के नाम पर स्मार्ट कार्ड या राशन कार्ड; बच्चे का नाम होना चाहिए।

■ बच्चे या माता-पिता के पहले घर का प्रमाणपत्र

■ एक माता-पिता का वोटर आई कार्ड

■ बच्चे या माता-पिता के नाम पर पासपोर्ट, बिजली, टेलीफोन या पानी का बिल

■ माता-पिता में से किसी एक का UID कार्ड

■ माता और बच्चे का पासपोर्ट साइज चित्र।

■ बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और टीकाकरण प्रमाणपत्र

पास के स्कूल में ही करवाएं एडमिशन

प्रियंका गुलाटी, सुंधरा एन्क्लेव के एवरग्रीन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य, ने कहा कि अभिभावकों से कहा जाता है कि वे अपने घर के नजदीकी स्कूल में शिक्षा जरूर लें। एडमिशन के लिए निर्धारित मानदंड के आधार पर जो अंक दिए गए हैं, उनसे जुड़े दस्तावेज की जांच होगी। इसके बाद ही एडमिशन मिलेगा।

Delhi Weather Update: IMD का येलो अलर्ट, आज दिल्ली में और अधिक सर्दी, बारिश की संभावना, जानें आज का मौसम

दो दिन तक चलेगा पहली लिस्ट के छात्रों का एडमिशन

शिवाजी पार्क स्थित लिटिल पतावर्स पश्स्तिक स्कूल के प्रबंध निदेशक रहित दुआ पटेल ने कहा कि पहली सूची के दाखिले दो दिन तक चलेंगे। प्रतीक्षा सूची को इसके बाद प्राथमिकता दी जाएगी। विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मयूर विहार फेज-3 के प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने कहा कि 90 उम्मीदवारों की दाखिला सूची जारी की जाएगी। कोन और एसएमएस के माध्यम से भी अभिभावकों को सूचित किया जाएगा।

Delhi Schools News: दिल्ली में नर्सरी से पांचवी कक्षा तक के स्कूल कब शुरू होंगे? यहां पूरी जानकारी पढ़ें

पहली लिस्ट में नाम न होने पर न हों निराश

Delhi Nursery Admission 2024: विकासपुरी की ममता मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य पल्लवी शर्मा ने बताया कि समाधान के लिए एडमिशन काउंटर बनाया गया है। अगर पहली लिस्ट में किसी बच्चे का नाम नहीं है, तो उसे प्रतीक्षा सूची में शामिल करने का इंतजार करें। संबंधित स्कूल में एडमिशन लेने की जरूरत नहीं है कि सभी चयनित उम्मीदवार करें। ऐसे में प्रतीक्षा सूची के आधार पर प्रवेश संभव है।

एडमिशन से संबंधित परेशानी होने पर यहां कर सकते हैं शिकायत

एडमिशन प्रक्रिया की निगरानी करने के लिए जिला उप निर्देशक की अध्यक्षता में एक निगरानी सेल बनाया गया है। एडमिशन सुनिश्चित करना इसकी जिम्मेदारी है। शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली पर शिकायत कर सकते हैं अगर किसी अभिभावक को एडमिशन से संबंधित कोई समस्या है।

फेसबुक और ट्विटर पर हमसे जुड़ें और अपडेट प्राप्त करें:

facebook-https://www.facebook.com/newz24india

twitter-https://twitter.com/newz24indiaoffc

Related Articles

Back to top button
Share This
रात में मुंह में रखकर सो जायें लौंग शरीर से जुड़ी हर बीमारी की हो जायेगी छुट्टी चाहिए माधुरी दीक्षित जैसी ग्लोइंग स्किन तो आज ही इस्तेमाल करना शुरु कर दें ये चीजे जानिए खुद को कैसे योगा से फिट रखती हैं तेजस्वी प्रकाश माधुरी दीक्षित के प्यार में ये एक्टर थे दीवाने लेकिन माधुरी ने थामा डॉक्टर नैने का हाथ जाना है डेट नाइट पर तो आलिया भट्ट के इस लुक को करें रिक्रिएट
रात में मुंह में रखकर सो जायें लौंग शरीर से जुड़ी हर बीमारी की हो जायेगी छुट्टी चाहिए माधुरी दीक्षित जैसी ग्लोइंग स्किन तो आज ही इस्तेमाल करना शुरु कर दें ये चीजे जानिए खुद को कैसे योगा से फिट रखती हैं तेजस्वी प्रकाश माधुरी दीक्षित के प्यार में ये एक्टर थे दीवाने लेकिन माधुरी ने थामा डॉक्टर नैने का हाथ जाना है डेट नाइट पर तो आलिया भट्ट के इस लुक को करें रिक्रिएट