टीवी की फेमस ‘गोपी बहू’ जिया मानेक ने एक्टर वरुण जैन से शादी रचा ली है। सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की खूबसूरत तस्वीरें, जानें इस स्टार कपल की लव स्टोरी और वेडिंग डिटेल्स।
टीवी की दुनिया में ‘गोपी बहू’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री जिया मानेक ने आखिरकार अपने जीवन के असली ‘साथिया’ को पा लिया है। स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली जिया ने टीवी एक्टर वरुण जैन संग शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर इस जोड़ी की शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
जिया मानेक की शादी की पहली तस्वीरें आईं सामने
जिया मानेक ने अपनी शादी की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा की। उन्होंने अपने पति वरुण जैन के साथ एक खूबसूरत कैरोसेल पोस्ट किया, जिसमें दोनों को पारंपरिक परिधानों में देखा जा सकता है। इस खास मौके पर जिया ने मस्टर्ड येलो रंग की साड़ी पहनी, जो उनके लुक को बेहद आकर्षक बना रही थी। वहीं वरुण जैन ने भी मैचिंग रंग की पारंपरिक पोशाक पहनकर इस खास दिन को और भी खास बना दिया।
View this post on Instagram
कैप्शन में दिखा प्यार और आभार
इस रोमांटिक पोस्ट के कैप्शन में जिया ने लिखा: “ईश्वर और गुरु की कृपा और ढेर सारे प्यार के साथ, हम हमेशा के लिए एक हो गए हैं। हाथ में हाथ डाले, दिल से दिल मिलाते हुए। हम दो दोस्त थे, आज हम पति-पत्नी हैं।” उन्होंने आगे अपने सभी चाहने वालों का धन्यवाद भी किया जिन्होंने इस दिन को खास बनाने में योगदान दिया।
ALSO READ:- अक्षय कुमार और अरशद वारसी को कोर्ट का नोटिस, ‘जॉली एलएलबी…
फैंस और सेलेब्स से मिल रही बधाइयाँ
जिया और वरुण की शादी की खबर सुनते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार कर दी। किसी ने लिखा, “गोपी बहू को आखिरकार अपना साथिया मिल गया,” तो किसी ने कहा, “जिया ने कितनी सादगी से शादी की है।” अब तक इस पोस्ट को 15,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कई टीवी सेलेब्रिटीज ने भी उन्हें बधाइयाँ दी हैं।
वरुण जैन कौन हैं?
वरुण जैन टीवी जगत का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने ‘दीया और बाती हम’ में मोहित राठी की भूमिका निभाकर खूब लोकप्रियता हासिल की। इसके बाद वो ‘मेरे अंगने में’, ‘पहरेदार पिया की’, और ‘जमाई 2.0’ जैसे शोज़ में भी नजर आए। उनकी दमदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री में एक भरोसेमंद कलाकार बना दिया है।
जिया मानेक का करियर सफर
जिया मानेक ने अपने करियर की शुरुआत ‘साथ निभाना साथिया’ से की थी, जहां उन्होंने ‘गोपी बहू’ का किरदार निभाया। यह किरदार इतना लोकप्रिय हुआ कि वो हर घर में पहचानी जाने लगीं। इसके अलावा उन्होंने ‘जीनी और जूजू’ में ‘जीनी’ का किरदार निभाकर भी दर्शकों का दिल जीता।
For More English News: http://newz24india.in
For WhatsApp Channel LINK: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



