भारत

Noida: DM ने मांगी Ukraine में फंसे अपने जिले के नागरिकों की जानकारी, जारी किए नंबर

युक्रेन में करीब 12 हजार भारतीय छात्र अभी भी फंसे हुए हैं, हालांकि जिला स्तर पर अभी अधिकारियों को भी अपने जिले के छात्रों के बारे में जानकरी जुटानी पड़ रही है। गौतमबुद्धनगर में जिला प्रशासन ने कुछ नंबर जारी कर लोगों से अपील की है कि अपने जिले का कोई नागरिक या छात्र युक्रेन में फंसा है तो उसकी जानकारी प्रशासन को दें। जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि, युक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लिए भारत सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है। जनपद में रहने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि अपने तहसील के नागरिक या छात्र युक्रेन में निवास कर रहे हैं तो उसकी जानकरी दें।

जिला प्रशासन ने 5 लोगों के नंबर भी साझा किए

जिला प्रशासन ने 5 लोगों के नंबर भी साझा किए हैं इनमें सदर उपजिलाधिकारी अंकित कुमार, दादरी उपजिलाधिकारी आलोक कुमार गुप्ता, जेवर उपजिलाधिकारी रजनीकांत, नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह और डिप्टी कलेक्टर अंकित कुमार वर्मा शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों को निवासी अपने आस पास या उनके जानकारी में यदि कोई गौतमबुद्ध नगर जिले का व्यक्ति है युक्रेन में फंसा है तो उसकी सूचना इन्हें दे सकते हैं। दरअसल नोएडा के डीएम सुहास एलवाई को यूक्रेन से लौटने वाले प्रदेश के बच्चों को घर तक पहुंचाने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।

लगभग 5,300 रूसी सैनिकों ने अपनी जान गंवाई

भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ. इगोर पोलिखा ने कहा कि कल रूस के हवाई जहाजों के लिए यूरोप के हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया था। रूसी अर्थव्यवस्था हर दिन चरमरा रही है। रूस हताहत हो रहा है। लगभग 5,300 रूसी सैनिकों ने अपनी जान गंवाई है. डॉ. इगोर पोलिखा ने कहा कि बहुत सारे नागरिक हताहत हो रहे हैं। हमारे मंत्रालय की आधिकारिक जानकारी के अनुसार रूसी शांति-संघर्ष अभियान के परिणामस्वरूप पहले ही बम विस्फोटों, गोलाबारी आदि से 16 बच्चे मारे जा चुके हैं.

Related Articles

Back to top button
Share This
कई बड़ी बीमारियों को मात देती है ये छोटी सी इलायची चाहिए खूबसूरत और लंबे नाखून तो अपनाये ये उपाय एक बार फिर कियारा-सिद्धार्थ की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर मचायेगी धमाल लंबे, घने और काले बालों के लिए अपने डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स सेब से बनायें ये टेस्टी डिशेज
कई बड़ी बीमारियों को मात देती है ये छोटी सी इलायची चाहिए खूबसूरत और लंबे नाखून तो अपनाये ये उपाय एक बार फिर कियारा-सिद्धार्थ की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर मचायेगी धमाल लंबे, घने और काले बालों के लिए अपने डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स सेब से बनायें ये टेस्टी डिशेज