राज्यराजस्थान

ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने कोटा में किया 8.96 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर: 33/11 केवी जीएसएस और उच्च जलाशय निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन

ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने कोटा जिले के सांगोद में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के पास 33/11 केवी जीएसएस के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। वहीं पंचायत समिति सांगोद के पास बपावर रोड़ पर शहरी जल योजना के तहत उच्च जलाशय निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। साथ ही, काशीपुरी मांगलिक धर्मशाला में शिलापट्ट का शिलान्यास और लक्ष्मीपुरा स्थित तालाब पर 101 पौधे रोपने के कार्य का शुभारंभ किया।

ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने काशीपुरी मांगलिक धर्मशाला में आयोजित जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने कहा कि सांगोद को सड़क, पानी, बिजली से लेकर हर आधारभूत आवश्यकता हमारी प्राथमिकता में है। गांव गांव में सड़कों का जाल बिछ रहा है, तालाबों का सौंदर्यीकरण हो रहा है, इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं है। सांगोद की जनता को निर्बाध और पूरे वोल्टेज से बिजली मिले, इसके लिए सांगोद में एक और जीएसएस बनाया जा रहा है। सांगोद की जनता को पीने के पानी की पर्याप्त आपूर्ति हो, पूरे प्रेशर से नलों में पानी आए, इसके लिए उच्च जलाशय के निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी कर दिया है। पानी स्वच्छ हो, शुद्ध हो, पीने के योग्य हो, इसके लिए फिल्टर प्लांट की क्षमता बढ़ाएंगे। जिसके लिए भी 8 करोड़ रुपए की मंजूरी ले ली गई है।

ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर  ने कहा कि सांगोद में दोनों मुख्य रास्तों को डिवाइडर रोड़ बनाने के लिए 12 करोड़ रूपए स्वीकृत हो गए हैं। नालों का गंदा पानी नदी में जाने से रोकने के लिए सीवरेज के लिए भी 20 करोड़ रुपए की राशि मंजूर हो गई है।

उन्होंने कहा कि सांगोद क्षेत्र के लोगों के खेतों को पानी भी पहुंचाएंगे और खेतों के लिए रास्ता भी दिलवाएंगे, ये भी हमारा संकल्प है खेतों के रास्ते के लिए मुख्यमंत्री ने 25 करोड़ रुपए सर्वाधिक सांगोद के लिए स्वीकृत किए हैं। श्री नागर ने कहा कि गांव-गांव में वंचित लोगों की सूची बनाएं, इन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ें।

5.22 करोड रुपए की लागत से बनेगी टंकी

अमृत 2.0 के अंतर्गत शहरी जल योजना सांगोद में पेयजल के लिए 5.22 करोड रुपए की लागत से 300 किलो लीटर के अतिरिक्त उच्च जलाशय का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें पंप हाउस बनेगा। वहीं राइजिंग मेन पाइपलाइन डाली जाएगी। इसके अलावा पेयजल विहीन कॉलोनी में वितरण लाइन भी बिछेगी। साथ ही, 24 हजार मीटर जीर्ण शीर्ण पाइपलाइन भी बदली जाएगी। इस जलाशय के बनने से सांगोद नगर की सेन कॉलोनी, बपावर रोड, नसिया जी बाईपास, राधाकृष्ण कॉलोनी, सांगोद पंप हाउस से एसबीआई बैंक बाईपास, खटीक मोहल्ला, पुराना बाजार, कौड़ियों का चौक, रिवर फ्रंट बाईपास के बाशिंदों को लाभ होगा।

33/11 केवी जीएसएस से मिलेगी गुणवत्तापूर्ण बिजली

भगवानपुरा सांगोद में 3.76 करोड़ रुपए की लागत से नया 33/11 केवी जीएसएस बनेगा। इसके निर्माण से सांगोद क्षेत्र की बिजली सप्लाई सुदृढ़ होगी। ट्रिपिंग व कम वोल्टेज की समस्या से भी राहत मिल सकेगी। इसके निर्माण से परवन सिंचाई परियोजना के नांगलहेडी एवं गाडरवाड़ा के 33 केवी पर कनेक्शन जारी करने की राह भी खुल सकेगी। साथ ही, 132 केवी जीएसएस सांगोद के अंदर से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडर इस नवनिर्मित जीएसएस पर शिफ्ट किए जाएंगे। इसके निर्माण के बाद सांगोद के 2 हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। साथ ही, औद्योगिक व पीएचईडी कनेक्शन को भी राहत मिल सकेगी। पूर्व स्थापित 33/11 केवी सब स्टेशन सांगोद के सघन बस्ती में आ जाने से नए 11 केवी फीडर निकालना संभव नहीं हो पा रहा था। अब इस नए जीएसएस के निर्माण से इस कठिनाई को भी दूर किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button