राज्यपंजाब

पंजाबी सिंगर श्री बराड़ अस्पताल में दाखिल:इंस्टाग्राम पर लिखा- एक-दो महीने में आ जाऊंगा घर, जल्द रिलीज होंगे 3 से 4 वीडियो गीत

पंजाबी सिंगर श्री बराड़ अस्पताल में दाखिल हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी। सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल में दाखिल होने की तस्वीर शेयर की। इसके बाद उनके फैन्स ने उनकी सेहत को लेकर काफी चिंता जाहिर की।

शेयर की गई तस्वीर में बराड़ के हाथ में ड्रिप भी लगी हुई है। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि तकरीबन एक महीने से वह बेड रेस्ट पर चल रहे थे। लेकिन अब सभी भाइयों की दुआओं से वह ठीक हैं।

1 या 2 महीने में आ जाऊंगा घर
बराड़ ने लिखा कि वह 1 या 2 महीने में वापस घर आ जाएंगे। कल अचानक बैठे-बैठे आंखें भर आई और दिल में बाबा दीप सिंह जी के लिए प्यार भर आया। इसके बाद कुछ शब्द लिखे और भरी आंखों से रिकॉर्ड किए। ये शब्द शायद सभी को पसंद आएं।

बराड़ ने लिखा कि बुरे समय की एक बात खास होती है कि ये समय हमें अपने और भगवान के बहुत करीब ले आता है। जिसकी कोई कीमत नहीं हो सकती। वाहेगुरु जी मेहर करें बाकी 3-4 गीत तैयार हैं जो जल्द ही वीडियो के साथ रिलीज करेंगे। जिंदगी जिंदाबाद। सभी हंसते रहें।

7 महीने पहले मिली थी धमकी
7 महीने पहले दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान ‘किसान एंथम’ गाने वाले पंजाबी सिंगर श्री बराड़ की नई ऐल्बम बेड़ियां रिलीज होने के बाद जान से मारने की धमकी भी मिली थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव होकर कांग्रेस के नेताओं पर आरोप जड़े थे। उन्होंने कहा कि वह अपने कुत्तों-बिल्लों से फोन करवा कर उसे जान से मारने की धमकियां दिला रहे हैं।

बता नहीं सकता किन हालात से गुजर रहा हूं
कांग्रेस के नेताओं के नाम लिए बगैर श्री बराड़ ने कहा वह बता नहीं सकते कि अपनी जिंदगी में किन-किन चीजों को सह रहा हूं..कैसे हालात से गुजर रहा हूं। किसान आंदोलन के दौरान बहुत कुछ देखा और कई गुंडों के फोन आते थे। राजनेताओं से धमकियां मिलती थी। जिनसे बचने के लिए पैसे देता हूं।

पंजाब के हक में बोलने का यह सिला मिल रहा
गायक श्री बराड़ ने कहा कि पंजाब के हक में बोलने का उसे यह सिला मिल रहा है, इससे अच्छा कि वह अपना जीवन ही खत्म कर ले। उन्होंने कहा कि जब मैंने ‘बेड़ियां’ गाना निकाला तो उसके बाद भी मुझे बहुत कुछ कहा गया।

मैं पंजाब का दिया खाता हूं
बराड़ ने कहा कि आप हजार कलम मेरे खिलाफ चला लो, आपके पास एक ही हल है, आप मुझे किसी से गोली मरवा दो, मैं उस दिन टिक जाऊंगा, नहीं तो अपनी एक कलम से आप सभी की नींद उड़ा कर रखूंगा.. मैं पंजाब का दिया खाता हूं… पंजाब के लोगों को सब पता है।

Related Articles

Back to top button
Share This
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर