राज्यमध्य प्रदेश

ग्वालियर हादसा: तेज रफ्तार कार ने 4 कांवड़ियों को रौंदा, सीएम मोहन यादव ने किया 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान

ग्वालियर में तेज रफ्तार कार के टायर फटने से हुए दर्दनाक हादसे में 4 कांवड़ियों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुआवजे का ऐलान करते हुए परिवारजनों के प्रति संवेदना जताई।

सावन माह में कांवड़ यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार रात का समय बेहद दुखदायी रहा, जब ग्वालियर के शिवपुरी लिंक रोड पर तेज रफ्तार कार का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में चार कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

हादसे का दर्दनाक मंजर: खाई में जा गिरी कार

पुलिस के अनुसार, यह हादसा 22 जुलाई की रात लगभग 1:00 बजे हुआ, जब कांवड़ियों का एक जत्था भदावना झील से जल भरकर लौट रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार कार का अचानक टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं को रौंदते हुए खाई में जा गिरी।

हादसे के तुरंत बाद तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, दो अन्य घायल श्रद्धालुओं का इलाज जेएएच अस्पताल में चल रहा है।

मृतकों की संख्या बढ़ी, परिजन में मातम

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कुल 13 कांवड़ियों का समूह यात्रा पर था, जिनमें से 6 घायल हुए और 4 की मौत हुई। कार की टक्कर से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने एक और की मौत की पुष्टि की।

मौके पर पहुंचे ग्वालियर पुलिस अधिकारी, कार जब्त

ग्वालियर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हिना खान ने बताया कि दुर्घटनास्थल से कार को बरामद कर लिया गया है और मालिक की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन की फोरेंसिक जांच भी की जाएगी।

also read:- सीएम मोहन यादव ने बजाया डमरू, डिप्टी CM ने झांज – बाबा…

आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम

घटना के बाद कांवड़ियों और उनके समर्थकों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस को स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर तैनात बल ने भीड़ को शांत किया और आश्वासन दिया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया शोक, मुआवजा घोषित

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए एक्स (पूर्व Twitter) पर शोक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा: “ग्वालियर में सड़क हादसे में पवित्र कांवड़ यात्रा के दौरान चार कांवड़ियों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति मिले।”

साथ ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। घायलों के इलाज की व्यवस्था भी सरकार करेगी।

For More English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button