राज्यहरियाणा

CM Nayab Saini की अध्यक्षता में हुई एचपीपीसी और एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक

CM Nayab Saini: बैठक में 1640 करोड़ रुपये से ज्यादा के कॉन्ट्रैक्ट और वस्तुओं की खरीद को दी गई मंजूरी

हरियाणा के CM Nayab Saini की अध्यक्षता में आज यहां हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी), विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (डीएचपीपीसी) तथा हाई पॉवर्ड वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक में लगभग  1640 करोड़ रुपये से ज्यादा करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट तथा विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई। बैठक में विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 61 करोड़ रुपये की बचत की गई है।

बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, राव नरबीर सिंह, डॉ अरविंद शर्मा, श्री श्याम सिंह राणा, श्री रणबीर गंगवा, श्रीमती श्रुति चौधरी और राज्य मंत्री श्री राजेश नागर उपस्थित रहे। इनके अलावा, कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

गांवों में सुदृढ़ होगी सफाई व्यवस्था

प्रदेश सरकार द्वारा गांवों में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए महाग्रामों तथा 7500 से अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को “हॉपर टिपर डंपर“ भी प्रदान करने के निर्णय लिया है। इसके लिए 298 हॉपर टिपर डंपर की खरीद को मंजूरी दी गई है ताकि पंचायतें अपने स्तर पर कचरा प्रबंधन कर सके। इस पर लगभग 19 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

इसके अलावा, गांवों में स्थापित की जा रही लाइब्रेरी के लिए पुस्तकों की खरीद को भी मंजूरी दी गई। पुस्तकों का चयन युवाओं की जरूरतों के अनुसार किया गया है, जिनमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु टॉप प्रकाशकों की पुस्तकें शामिल हैं। इन पुस्तकालयों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को गांव के भीतर ही शिक्षा का माहौल मिलेगा। साथ ही, ई लाइब्रेरी के लिए कंप्यूटर सिस्टम, वाईफाई इत्यादि तथा सीसीटीवी की भी खरीद को मंजूरी दी गई। इसके अतिरिक्त, ग्राम सचिवों, सीपीएलओ की सुविधा के लिए 4500 लैपटॉप की भी खरीद को मंजूरी दी गई। इन पर लगभग 31.50 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

बैठक में मंडी डबवाली, जिला सिरसा में लगभग 11 करोड़ रुपए की लागत से राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के निर्माण को मंजूरी दी गई। इसके अलावा, 6.79 करोड़ रुपए की लागत से क्लस्टर स्कूलों के लिए 1415 कंप्यूटरों की खरीद हेतु भी मंजूरी दी गई। इसके अलावा, लगभग 61 करोड़ रुपए की लागत से गुरुग्राम में जिला परिषद विकास भवन का निर्माण को भी मंजूरी दी गई।

Related Articles

Back to top button