राज्यउत्तर प्रदेश

‘रन फॉर यूनिटी’ के शुभारंभ पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, राष्ट्र की अखंडता के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा भारत

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ किया। बोले— राष्ट्र की अखंडता के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और देश की एकता एवं अखंडता को सुदृढ़ बनाए रखने का संकल्प दोहराया।

सीएम योगी आदित्यनाथ  ने कहा कि भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन त्याग, समर्पण और राष्ट्र एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शों को अपने जीवन और आचरण में उतारेंगे। सीएम योगी ने दो टूक कहा — “भारत की अखंडता के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 से ही देशभर में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया जा रहा है, जिससे युवाओं में देशभक्ति और एकता की भावना को सशक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के बाद 563 रियासतों को एक सूत्र में जोड़कर अखंड भारत की नींव रखी थी।

योगी ने बताया कि जब हैदराबाद और जूनागढ़ की रियासतों ने भारत में विलय से इनकार किया, तब लौह पुरुष पटेल ने पहले संवाद का मार्ग अपनाया, लेकिन जब देश की एकता खतरे में आई, तब उन्होंने कठोर निर्णय लेकर अखंड भारत को सुरक्षित किया।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अनुच्छेद 370 हटाया जाना, सरदार पटेल के उस सपने को साकार करना है जो उन्होंने अखंड भारत के लिए देखा था।

 पूरे देश में गूंजा ‘रन फॉर यूनिटी’ का संदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि आज पूरे देश में 600 से अधिक स्थानों पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया है। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में लाखों युवाओं, विद्यार्थियों और अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा, “यह केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि भारत की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है।”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की कि वे जातिवाद, परिवारवाद और छुआछूत जैसी बुराइयों से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस का यही संदेश है कि हम सब मिलकर भारत की अखंडता को सशक्त बनाएं और समाज में एकता को मजबूत करें।

ALSO READ:- यूपी में बन रहा छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय, सीएम योगी ने कहा – जनवरी तक हर हाल में पूरा हो निर्माण कार्य

केवड़िया में आयोजित होगा श्रद्धांजलि कार्यक्रम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश से एक सांस्कृतिक दल और हस्तशिल्पियों का प्रतिनिधिमंडल 12 नवंबर को गुजरात के केवड़िया जाएगा। राज्यपाल के नेतृत्व में वहां सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ को बढ़ावा देने का भी अवसर है।

सोशल मीडिया पर भी दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स (Twitter) पर भी प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा —

“महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक बधाई। भारत की अखंडता के लिए उनके अथक प्रयास हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।”

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत कई मंत्री, विधायक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

For English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Related Articles

Back to top button