
पॉपुलर कॉमेडियन Varun Grover का नाम चर्चा में आ गया है। वरुण की चर्चा का मुख्य कारण उनका हाल ही का वीडियो है, जिसमें उन्होंने एक डिस्क्लेमर दिया है।
लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कौन हैं Varun Grover , जो कुणाल कामरा विवाद के बीच सुर्खियों में आए हैं।
चर्चित कॉमेडियन Varun Grover ने पहले एक डिस्क्लेमर अपने नवीनतम वीडियो में शेयर किया था। ये वीडियो वरुण ने ऐसे समय पर शेयर किया है, जब कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद भी चर्चा में है। वीडियो में वरुण ने कहा कि ये जोक्स हैं और वेन्यू को कोई दोष नहीं है। मेरी भी नहीं है, हमारे टाइम की है और अगर आपको बुरा लगे तो आप घड़ी तोड़ दें। इसके बाद अब वरुण चर्चा में आ गए हैं और लोग उनके बारे में बातें कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं वरुण ग्रोवर?
Varun Grover कौन हैं?
Varun Grover एक लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन, फिल्ममेकर और लेखक हैं। 2015 के 63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में वरुण ने बेस्ट गीतकार का पुरस्कार जीता था। 1980 में 26 जनवरी को जन्मे वरुण ने अपना बचपन सुंदरनगर और देहरादून (तब उत्तर प्रदेश में) में बिताया था। Varun Grover देश के सबसे प्रसिद्ध स्टैंड-अप कॉमेडियनों में से एक हैं। अब अपने नवीनतम वीडियो के कारण चर्चा में हैं।
कुणाल कामरा विवाद
लोगों ने Varun Grover के वीडियो में दिया गया डिस्क्लेमर को कुणाल कामरा के मामले से जोड़कर देखा है। यदि आप कुणाल कामरा विवाद से अनजान हैं तो आपको बता दें कि कुणाल ने पिछले महीने मुंबई में एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के एक नेता पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद से पूरा विवाद शुरू हुआ। इसके बाद ही शिवसेना के सदस्यों ने खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ भी की थी।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने निर्णय सुरक्षित रखा
बता दें कि ये वही जगह थी, जहां पर कॉमेडियन का शो होता है। हालांकि, ये मामला यही नहीं थमा था बल्कि इस पर एफआईआर भी हुई थी। वहीं, अब इस केस में कुणाल को मद्रास हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली है और यही वो मामला है जिसकी वजह से कुणाल को बॉम्बे हाई कोर्ट जाना पड़ा था। हालांकि, इस केस में बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा कि फैसला नहीं आने तक कुणाल की गिरफ्तार नहीं की जाएगी।