सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ का टीज़र रिलीज। जानिए फिल्म की रिलीज डेट, टीज़र की खास बातें और दोनों एक्टर्स के आगामी प्रोजेक्ट्स।
रोमांस, इमोशन और इंटेंस ड्रामा से भरपूर ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ का टीज़र अब आधिकारिक रूप से रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में पहली बार पंजाबी सेंसेशन सोनम बाजवा और रोमांटिक किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता हर्षवर्धन राणे साथ नजर आएंगे। 1 मिनट 40 सेकेंड के इस टीज़र ने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच हलचल मचा दी है।
Ek Deewane Ki Deewaniyat टीज़र की झलक में दिखी प्यार और दर्द की दास्तां
टीज़र की शुरुआत हर्षवर्धन राणे के इमोशनल वॉयसओवर से होती है: “तेरे लिए मेरा प्यार, तेरा मोहताज नहीं, ये मरते दम तक रहेगा, सिर्फ आज नहीं।”
ALSO READ:- मेगास्टार Chiranjeevi के जन्मदिन पर हुआ धमाका, 157वीं…
इसके बाद जो दिखाई देता है, वो है एक अधूरी मोहब्बत की कहानी, जिसमें प्यार, जुदाई, दर्द और क्रोध – सभी भावनाएं साथ चलती हैं। सोनम और हर्षवर्धन राणे की केमिस्ट्री दर्शकों को एक इंटेंस लव स्टोरी की ओर इशारा करती है, जो दिवाली 2025 में सिनेमाघरों में भावनाओं का विस्फोट करने वाली है।
View this post on Instagram
Ek Deewane Ki Deewaniyat रिलीज डेट और बॉक्स ऑफिस क्लैश
फिल्म ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ इस दिवाली, 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी। दिलचस्प बात यह है कि इस दिन आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ भी रिलीज हो रही है। यानी दर्शकों को रोमांस और ड्रामा का डबल डोज मिलने वाला है।
संगीत और निर्माण
फिल्म का संगीत इंडस्ट्री के कुछ चर्चित नामों द्वारा तैयार किया गया है: कुणाल वर्मा, कौशिक-गुड्डू, रजत नागपाल, अंकुर आर पाठक, राहुल मिश्रा और डीजे चेतस।
निर्माण किया है अंशुल गर्ग और दिनेश जैन ने, देसी म्यूजिक फैक्ट्री के बैनर तले। जबकि स्क्रिप्ट की जिम्मेदारी मुश्ताक शेख और मिलाप जावेरी ने निभाई है। निर्देशक की कमान भी मिलाप जावेरी ने ही संभाली है, जो ‘सत्यमेव जयते’ और ‘मरजावां’ जैसी एक्शन-ड्रामा फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं।
For More English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



