
The Batman Part II Release Date Announced: हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म The Batman Part II की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। फिल्म के डायरेक्टर मैट रीव्स ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट के जरिए यह खबर फैंस को दी है, जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रॉबर्ट पैटिनसन फिर से डार्क नाइट के रोल में नजर आएंगे और 1 अक्टूबर 2027 को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इंतजार हुआ खत्म| The Batman Part II
The Batman Part II का ऐलान पहले पार्ट की सफलता के बाद ही हो गया था, लेकिन इसकी रिलीज डेट को लेकर अभी तक कुछ पता नहीं था। पिछले तीन सालों से इस सीक्वल की तैयारी चल रही थी और अब डायरेक्टर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्क्रिप्टिंग पूरी होने की जानकारी दी। इसके साथ ही रिलीज डेट भी फाइनल हो गई है।
View this post on Instagram
पहली झलक में दिखी फिल्म की तैयारी
मैट रीव्स ने अपनी को-राइटर मैटसन टॉमलिन के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर किया, जिसमें दोनों काउच पर बैठे हैं और उनके सामने बैटमैन की स्क्रिप्ट रखी है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “पार्टनर्स इन क्राइम (फाइटर्स)।” इससे साफ है कि फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है और अब शूटिंग की तैयारी शुरू होगी।
रॉबर्ट पैटिनसन फिर से बनेंगे बैटमैन
द बैटमैन (2022) ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और रॉबर्ट पैटिनसन की एक्टिंग को काफी सराहा गया। फैंस को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है और The Batman Part II में भी वे डार्क नाइट के रूप में कमाल दिखाने वाले हैं।
रिलीज की तारीख
The Batman Part II 1 अक्टूबर 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर उत्साह बहुत बड़ा है और उम्मीद है कि यह अपने पहले पार्ट जितनी ही लोकप्रिय होगी।