हरियाणाराज्य

CM Nayab Saini की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया निर्णय

CM Nayab Saini: पंजाब के युवा और किसान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलने का बनाया मन

हरियाणा के CM Nayab Saini ने कहा कि हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट को खेल नीति के तहत सिल्वर मैडल के समकक्ष लाभ देने के लिए मंत्रिमंडल ने उनसे विकल्प लेने का निर्णय लिया है।  उन्होंने बताया  कि प्रदेश की  खेल नीति के तहत ओलंपिक खेलों में सिल्वर पदक विजेता को तीन तरह के लाभ मिलते हैं जिसमें 4 करोड रुपए का नगद पुरस्कार, ग्रुप ‘ए’  की ओएसपी नौकरी और एचएसवीपी का प्लॉट आबंटन शामिल है।

मुख्यमंत्री यहाँ मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

CM Nayab Saini ने कहा कि विनेश फोगाट ने विधानसभा में यह मामला उठाया था। आज मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर विचार करते हुए विनेश फोगाट को स्पेशल केस मानकर उन्हें  लाभ देने के लिए कंसीडर किया गया है। क्योंकि विनेश फोगाट अब विधायक हैं इसलिए कैबिनेट ने फैसला लिया है कि वह क्या-क्या लाभ लेना चाहती हैं इस सम्बन्ध में उनसे जानकारी मांगी जाएगी।

CM Nayab Saini ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट एक प्रोसीजर के तहत बाहर हुई थी और उस समय जो परिस्थिति बनी थी तब उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि हमारी बेटी  हरियाणा की शान विनेश फोगाट के सम्मान को कम नहीं होने देंगे ।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में CM Nayab Saini ने कहा कि पंजाब के किसान उनसे मिलने आए थे जिसमें 15-20 सरपंच शामिल थे और अधिकतर युवा सरपंच थे।  पंजाब के किसानों ने उन्हें कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।  CM Nayab Saini ने कहा कि आज पंजाब के युवा और किसान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ चलने का मन बना लिया है।  पंजाब के लोग कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों से आहत हैं और कमल की तरफ बढ़ने का काम कर रहे हैं।  पंजाब के किसान मोदी जी को अपना रोल मॉडल मान रहे हैं।  देश का जन-जन मोदी की नीतियों से प्रभावित है।  गत 10 वर्षों  में दुनिया में भारत का नाम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ऊंचा किया है।  उन्होंने कहा कि उनके लिए सभी प्रधानमंत्री सम्मानित हैं लेकिन श्री नरेंद्र मोदी ने देश को जो दिशा दी है वह अतुलनीय है।  आज देश मोदी जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

गेहूं खरीद की सभी तैयारियाँ पूरी

गेहूं खरीद की तैयारी के संबंध में पूछे गए एक  अन्य प्रश्न के उत्तर में CM Nayab Saini ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने कल ही विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।  संबंधित विभागों द्वारा पूर्ण तैयारी कर ली गई है और 75 लाख मैट्रिक टन गेहूं की आवक का अनुमान है।  उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को मंडियों में फसल उठान, बारदाना आदि किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए।  उन्होंने कहा कि आज के मशीनरी युग में फसल की आवक तुरंत मंडी तक पहुंचती है इसके लिए भी अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा,  विधायक सतपाल जांबा, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग और मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button