देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से नीचे की ओर आता दिखाई दे रहा है। कई दिनों से कोरोना के नए केस में गिरावट को देखते हुए अब ऐसा माना जा सकता है कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर अब जल्द ही खत्म हो जाएगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के मद्देनजर देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस 19,968 नए मामले सामने आए हैं और कल के मुकाबले आज 2,302 के कम आए हैं। बात करें पॉजिटिविटी रेट की तो वह भी अब 1.68 % पर आ गया है वही एक्टिव किस भी अब 0.52% पर हैं और कुल एक्टिव केस मात्र 2,24,187 हो गए हैं। कोरोना महामारी को मात देकर ठीक होने वाले लोगों के आंकड़ों में भी हम लगातार इजाफा देख सकते हैं, पिछले 24 घंटे में 48,847 लोग ठीक होकर कोरोनावायरस से निजात पा चुके हैं, अब देश में कुल 4 करोड़ 20 लाख 86 हजार 383 लोग कोरोना वायरस ठीक हो चुके है। बात करें कोरोना वायरस से हुई मौतों की तो इस मामले में कल के मुकाबले कुछ इजाफा देखने को मिला है, पिछले 24 घंटों में 673 लोगों ने अपनी जान गवाई आपको बता दें कि कल 325 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई थी और अब तक देश में कोरोनावायरस से कुल 5,11,903 लोगों की मौत हो चुकी है।
आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार भारी कमी आती देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में सिर्फ 635 नए मामले ही सामने आए हैं और इस दौरान सिर्फ दो लोगों की मौत हुई। 791 लोगों की रिकवरी 2617 पर आकर रुकी। वही बात करें केरल की तो पिछले 24 घंटे में केरल राज्य में 6757 नए मामले सामने आए हैं जिसमें 16 लोगों ने अपनी जान गवाई है और कुल 17,086 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।