BJP के हुए WWE रेसलर The Great Khali, बताया क्यों उठाया यह कदम
उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों के सभी उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी. इस बीच बीच WWE की कुश्ती में इंटरनेशनल लेवल पर भारत का मान बढ़ाने वाले रेसलर द ग्रेट खली (Wrestler The Great Khali) ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज WWE के रेसलर खली को बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई.
HAPPY Valentine’s Day Song 2022: इन रोमांटिक गानों के जरिए करें अपने इश्क का इजहार
खली ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की
आपको बता दें कि द ग्रेट खली हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. खली का असली नाम दलीप सिंह राणा (Dalip Singh Rana) है. बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद खली ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की. खली ने कहा कि बीजेपी में शामिल होकर उनको काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में शायद ही कोई ऐसा देश बचा होगा, जहां मैंने कुश्ती नहीं की. लेकिन अगर उनको केवल रुपया पैसा ही कमाना होता तो वो अमेरिका में रहते. लेकिन वह भारत से बहुत लगाव करते हैं, यही वजह है कि वह अपने देश लौटे. खली ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी के रूप में आज देश को बिल्कुल सही प्रधानमंत्री मिला है.
गंगूबाई काठियावाड़ी का नया गाना ‘ढोलिदा’ हुआ रिलीज, सफेद पोशाक में सजी दिखी ‘आलिया भट्ट’
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव
द ग्रेट खली ने कहा कि इस बीच मुझे लगा कि क्यों न भारत में रहकर मैं भी देश के लिए कुछ अपना योगदान दूं. इसलिए मैंने आज प्रधानमंत्री मोदी की विचारधारा से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है. गौरतलब है कि इस समय उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में द ग्रेट खली का बीजेपी में आना पार्टी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. द ग्रेट खली ने पिछले साल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. उस समय उनके सपा में शामिल होने कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन यह बात गलत साबित हुई.