इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को गिफ्ट करें ये टॉप 5 गैजेट्स
इस वैलेंटाइन डे पर अगर आप अपने पार्टनर को कोई स्मार्ट गैजेट जैसे स्मार्टफोन आईपैड वॉच, ईको स्पीकर, हेडफोन जैसे और दूसरे कूल गैजेट गिफ्ट करना चाहते हैं तो अमेजॉन (AMAZON)पर मिल रहे हैं इन सबसे ज्यादा यूजफुल गेजेट्स को एक बार जरूर चेक करें ।
1. आईफोन 13 पिंक कलर-
इस आईफोन 13 की कीमत ₹89900 लेकिन इस फोन पर आपको ₹5000 का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद यह फोन सिर्फ ₹84900 में मिल सकता है इस फोन की स्क्रीन 6.1 इंच की है और इसका एडवांस डुअल कैमरा 12 मेगापिक्सल वाइट और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा ब्राइट का है जिससे आप शानदार फोटोग्राफी कर सकते हैं इसमें स्मार्ट HDR4 night mode समेत कई और ऐसे फीचर है जो फोटोग्राफी को बेहतर बनाते हैं। फोन में 256 जीबी RAM है और परफॉर्मेंस के लिए 15 बायोनिक चिप है। फोन की बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद कुल 17 घंटे तक चलती है
2. 2019 एप्पल आईपैड मिनी-
8 इंच के आईपैड की कीमत फिलहाल ₹34900 लेकिन इस दिल में इस पर ₹1000 का ऑफर चल रहा है या नहीं आप इसे ₹33900 में खरीद सकते हैं आईपैड मिनी में 64GB और 256 जीबी का ऑप्शन मिलेगा यह फिफ्थ जेनरेशन (5th gen.)आईपैड है जिस का साइज 7.9 इंच है। बेहतरीन साउंड के लिए स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं और यह एक बार चार्ज होने के बाद 10 घंटे चलता है
3.सारेगामा कारवां प्रीमियम-
कारवां म्यूजिक प्लेयर की कीमत ₹6990 है लेकिन दिल में आपको यह सिर्फ 6790 में मिल रहा है इस म्यूजिक प्लेयर में प्रीलोडेड 5000 गाने हैं जिसमें लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, हेमंत कुमार समेत सभी पुराने प्लेबैक सिंगर के सबसे बेस्ट गाने मौजूद है। इसको आप सारेगामा एप्प से कनेक्ट कर सकते हैं और उस 5000 गानों की पूरी लिस्ट को देख सकते हैं और सुन सकते हैं
5.Chumbak squad smartwatch by pebble-
स्टाइलिश और डिजाइनर स्मार्ट वॉच में चुंबक स्क्वाड स्मार्ट वॉच का ऑप्शन भी मिल रहा है। ₹4995 की कीमत पर मिल रही इस वॉच पर 29 % डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद यह 3,553 की हो जाती है, इस स्टाइलिश वॉच में पांच कलरफुल बैंड का ऑप्शन भी मिलते हैं इसका मतलब है कि आप अपनी मर्जी और ड्रेस कोड के हिसाब से बैंड बदल सकते है। इस स्मार्ट वॉच की स्क्रीन 1.4 इंच के जिसमें मल्टीपल वॉच फेस, फुल टच कंट्रोल और डायनामिक डिस्प्ले दिया है इसमें spo2 के साथ 24 घंटे की हेल्थ ट्रैकिंग भी है जिसमें पीरियड साइकिल, ब्लड ऑक्सीजन, हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड प्रेशर को भी मॉनीटर किया जा सकता है
5.एको डॉट 3rd जेन –
म्यूजिक सुनने का मन हो या अपने पार्टनर के लिए कूल गैजट लेना हो तो इको डॉट बेस्ट स्पीकर है इसमें एलेक्सा वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट भी है जिससे एलेक्सा स्पीकर कहते हैं। ब्लैक कलर में मिल रहे इस स्पीकर का प्राइस वैसे तो 4499 है पर ये सबसे कम कीमत पर सिर्फ 2999 रुपए में मिल रहा है। स्पीकर की खासियत है कि यह काफी दूर से वॉइस कमांड ले लेता है