तीन खालिस्तानी समर्थक आतंकी सोनीपत के गोहाना से गिरफ्तार
हरियाणा के सोनीपत की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी।सोनीपत पुलिस ने खालिस्तान ग्रुप से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सीआइए-वन ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के गोहाना क्षेत्र से इन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के इन तीनों को पकड़ने के बाद इनके खालिस्तान आतंकी संगठन से जुड़े होने की सूचना मिली है। इन आतंकियों के पास से एके-47, तीन पिस्टल समेत अन्य हथियार बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार किए गए तीनों खालिस्तानी आतंकी सोनीपत के गांव जुआं के निवासी हैं। तीनों आतंकी पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया व कनाडा के उग्रवादिय संगठनों से संपर्क में रहते थे। तीनों आतंकी खालिस्तान टाइगर फोर्स व इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन संगठन से जुड़े हुए थे।
ये आतंकी पंजाब में एक हत्या को अंजाम दे चुके हैं। इलेक्शन से पहले ये आतंकी पंजाब में कुछ अन्य घटनाओं को अंजाम देने की की तैयारी बना रहे थे। पूछताछ में जानकारी मिली कि पंजाब में दो हत्याओं को शनिवार रात को ही ये अंजाम देने वाले थे। स्थानीय पुलिस को पंजाब पुलिस से इस संबंध में कुछ जानकारी मिली थी। जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है।